20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : हुगली में आधी रात को कूड़े के ढेर में लगी भयावह आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

पश्चिम बंगाल के चुंचुड़ा के फूलपुकुर इलाके में बीती रात अचानक कचरे के ढेर में आग लग गई.दमकल कर्मियों के मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि प्रशासन और फायर ब्रिगेड देर से आई.

पश्चिम बंगाल के चुंचुड़ा के फूलपुकुर इलाके में बीती रात अचानक कचरे के ढेर में आग लग गई. आग की लपटे बिजली के ट्रांसफार्मर तक फैल गई. उस आग की वजह से ट्रांसफार्मर भी जल गया. स्थानीय लोगों ने आग को नियंत्रित करने का अपनी ओर से भरसक प्रयास किया. घटना की सूचना पाकर पुलिस और दमकल की एक इंजन घटनास्थल पर पहुंची. दमकल कर्मियों के मशक्कत से आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि प्रशासन और फायर ब्रिगेड देर से आई. स्थानीय निवासियों ने बताया कि दमकल कर्मियों ने अपने प्रयास से आसपास के घरों में आग फैलने से बचा लिया है.

Also Read: शिक्षक नियुक्ति मामले में आज पार्थ चटर्जी समेत अन्य आरोपियों काे अलीपुर अदालत में किया गया पेश
कचरे की आग ने ट्रांसफार्मर को जला दिया

दमकल कर्मियों ने बताया कि आग कचरे के ढेर में लगी थी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण इलाके में बिजली गुल रही. बिजली विभाग के कर्मी सुबह से बिजली दुरुस्त करने में जुट गई है. पुलिस की ओर से यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार कचरे के ढ़ेर में आग कैसे लगी. बिजली नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आग पर अगर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

Also Read: दक्षिण 24 परगना: अब काकद्वीप के आइस मिल में आमोनिया गैस का रिसाव, दो लोग बीमार
इलाके में मची अफरा-तफरी

इलाके में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी. चुंचुड़ा के फूलपुकुर इलाका घनी अबादी वाला इलाका है. ऐसे में आग लगने से लोग अपने घरों को छोड़कर भागने लगे थे. हालांकि पुलिस व दमकल कर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया जा सका है.

Also Read: West Bengal : भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा जल्द पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगी ममता बनर्जी

रिपाेर्ट : मुरली चौधरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें