22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Fire MAX में 4 फरवरी 2024 के रिडीम कोड्स : फ्री में ऐसे क्लेम करें रिवार्ड

What Are Free Fire MAX Redeem Codes Today - फ्री फायर मैक्स के लिए गेम डेवलपर गरेना रिडीम कोड्स जारी करता है. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स फ्री में कई इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं. ये रिडीम कोड सीमित समय के लिए वैलिड होते हैं और रीजन स्पेसिफिक होते हैं.

Garena Free Fire Max Redeem Code Today 4 February : गरेना अपने बैटल रॉयल गेम फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स के लिए रिडीम कोड्स जारी करता है. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके प्लेयर्स फ्री फायर गेम में कई तरह के फ्री इन-गेम आइटम प्राप्त कर सकते हैं. गरेना फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) गेम की प्रीमियम करेंसी डायमंड्स हैं, जिनका उपयोग करके कॉस्मेटिक और रेयर आयटम्स को खरीद सकते हैं. हालांकि, अधिकांश प्लेयर्स डायमंड्स खरीदने में असमर्थ रहते हैं. इस वजह से खिलाड़ी मुफ्त में रिवॉर्ड्स खरीदने के लिए अलग-अलग तरीके खोजते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में हम 4 फरवरी 2024 के रिडीम कोड्स पर नजर डालने वाले हैं, जिनका उपयोग करके मुफ्त में इमोट्स और कस्टम बंडल्स हासिल कर सकते हैं.

इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके आप किसी एडिशनल सब्सक्रिप्शन फी के बिना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी इस गेम को खेलने के दीवाने हैं, तो आज हम आपको उन कोड्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. चलिए, इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Garena Free Fire Max Redeem Codes For 4th February 2024

चार फरवरी 2024 के लिए ये हैं गरेना फ्री फायर के रिडीम कोड्स –

FSVCD-EYIY-8URDT

FF2VH-BNFH-OGH

FBNJ-K3IVI-KBNST

F76Y-HGJ1U-GYTF5

FAGT-FQRD-E1XCF

FVGE–4FGCT–GVXS

FHNJ-UFGY-V6TGD

FJ4K-56M7-UHONI

FUJA-OQIU-Y2GBE

FRFG-TCDX-REQDF

FFGB-HJHU-CASQE

FJST1-32HS-DMJG

FNJH-35JIG-HTD56

Also Read: Top 10 Online Games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट

रिवॉर्ड में मिलेंगे ये आइटम्स

गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स हर दिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स प्रोवाइड करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए, खिलाड़ियों को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट से लॉग इन करना होता है. एक बार लॉग इन करने के बाद, प्लेयर्स को कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना और रिडीम बटन पर क्लिक करना होता है. अगर कोड सही है, तो प्लेयर अपने इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स प्राप्त करेंगे. यह ध्यान रखना जरुरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

Garena Free Fire कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • Step1: सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें

  • Step 2: इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें.

  • Step 3: लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है

  • Step 4: कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.

  • जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.

Also Read: Gaming Chair: ये हैं टॉप 5 बेस्ट गेमिंग चेयर, जानें यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें