Garena Free Fire Max Redeem Code: 19 दिसंबर के लिए ये हैं गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स, देखें लिस्ट

Free Fire MAX Redeem Code- मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 के लिए गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड, रिडेम्पशन वेबसाइट ff.garena.com पर अपडेट किये गए हैं. रजिस्ट्रेड प्लेयर्स अब ऑफिशियल साइट पर लिस्ट देखकर एक्टिव कोड का दावा कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | December 19, 2023 6:20 AM

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 19 December 2023: मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 के लिए गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड, रिडेम्पशन वेबसाइट ff.garena.com पर अपडेट किये गए हैं. पंजीकृत खिलाड़ी अब आधिकारिक साइट पर सूची देखकर सक्रिय कोड का दावा कर सकते हैं. खेल के नियमों पर ध्यान देना और तदनुसार कोड का दावा करना महत्वपूर्ण है. यदि आप गेम में नये हैं, तो आपको नियम पढ़ना चाहिए और जल्द ही अपना पंजीकरण कराना चाहिए. मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेमिंग भारत में बेहद लोकप्रिय है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलने का आनंद लेने लगे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही ऑनलाइन गेम के बारे में बताएंगे, और इसके रिडीम कोड्स के बारे में भी जानकारी देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें Garena Free Fire Max एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जिसके माध्यम से प्लेयर्स अपनी खासियतों और गेमिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं और दुनियाभर के प्लेयर्स को एक ही जगह पर ऑनलाइन जुटाकर गेम का आनंद लेते हैं. इस गेम के प्लेयर्स को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स की एक बड़ी जरूरत हो सकती है. इस तरह के ऑनलाइन गेम्स में आमतौर पर मिलने वाले गिफ्ट्स या आइटम्स काफी महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सभी प्लेयर्स के लिए संभाव नहीं होता. लेकिन अगर आप इस गेम के सब्सक्रिप्शन को नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप रिवार्ड कोड्स का इस्तेमाल करके इन आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके आप किसी एडिशनल सब्सक्रिप्शन फी के बिना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी इस गेम को खेलने के दीवाने हैं, तो आज हम आपको उन कोड्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. चलिए, इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Garena Free Fire Max Redeem Codes For December 19 2023

19 दिसंबर 2023 के लिए ये हैं गरेना फ्री फायर के रिडीम कोड्स

F45NJ6YO9IO09UK

FIA765QRED2CFVG

FBH3JUF7Y6T5RFD

FSHHEDFBUWYE4T6

FFI8UYHGBNRG8UY

FTGFSBEN45K6YU8

FUJHYT6G7UJ6TUB

FTNMKVI87SYTGE3

FG4HN5KT6LYU0PO

FLKDLO98UAY64QE

FDTHYR56U6UY44Y

FGBDENKIR8GU7YH

FOYIH8U7YTG8DBE

FKIY8OIR76UJT6H

FNDMEO4956UYHTG

FNMKOID8S7W6T3F

FYHVNDMEKL5O6Y7

FINJUJT67HYH644

FtFTGVBHNJ4FRUGT

FHYJKYI9IERJ56Y

FNDMRKL5O69IUJH

FTHBFT6UHSENJR5

FYTJT67UKJTU8IN

FTCHGFRT6YJ675B

Also Read: Top 10 Online Games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट
रिवॉर्ड में मिलेंगे ये गिफ्ट्स

गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स प्रतिदिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो खिलाड़ियों को फ्री रिवॉर्ड्स प्रदान करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं. इन कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए, खिलाड़ियों को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होता है. एक बार लॉग इन करने के बाद, खिलाड़ियों को कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना और रिडीम बटन पर क्लिक करना होगा. अगर कोड सही है, तो खिलाड़ी अपने इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स प्राप्त करेंगे. यह ध्यान रखना जरुरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

Garena Free Fire कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

Step1: सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें

Step 2: इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें

Step 3: लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है.

Step 4: कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.

Note: जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version