24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Fire Max Redeem Codes: आज इन प्लेयर्स को मिल रहा फ्री में गन स्किन और कैरेक्टर, देखें कोड

Garena Free Fire MAX Redeem Codes- फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स हर रोज प्लेयर्स के लिए नये रिडीम कोड जारी करते हैं, ये कोड्स प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स प्रोवाइड करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं.

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 23 September 2023: बीते कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स का क्रेज युवाओं के बीच में तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलने का आनंद लेने लगे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही ऑनलाइन गेम के बारे में बताएंगे, और इसके रिडीम कोड्स के बारे में भी जानकारी देंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें Garena Free Fire Max एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जिसके माध्यम से प्लेयर्स अपनी खासियतों और गेमिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हैं और दुनियाभर के प्लेयर्स को एक ही जगह पर ऑनलाइन जुटाकर गेम का आनंद लेते हैं. इस गेम के प्लेयर्स को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स की एक बड़ी जरूरत हो सकती है. इस तरह के ऑनलाइन गेम्स में आमतौर पर मिलने वाले गिफ्ट्स या आइटम्स काफी महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सभी प्लेयर्स के लिए संभाव नहीं होता. लेकिन अगर आप इस गेम के सब्सक्रिप्शन को नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप रिवार्ड कोड्स का इस्तेमाल करके इन आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके आप किसी एडिशनल सब्सक्रिप्शन फी के बिना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी इस गेम को खेलने के दीवाने हैं, तो आज हम आपको उन कोड्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. चलिए, इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Garena Free Fire MAX Redeem Codes: 23 सितम्बर के लिए ये हैं रिडीम कोड्स

FTFY76UIU7Y3TG4

FBVR5GNJKIBVUYT

FGSBHN3JEIR8GUY

FHBCMSKWEI5U6JY

FHNMKOB9V8D7UYT

FGFQV2B3HN4IT68

FYHUJVNMKIE48U5

FH6NYJKI8VUSYAI

F9Q76YT52RE56E4

F7RUIXZ7A6QT2GY

FHU3I4O5TI8GUYH

FNDMRJK5I86TUJH

FGNMKVD8ER8Y5GT

FBYNMJHIB87FRGT

F5BHN6497MKIHUH

Also Read: 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला Redmi का फोन 10 हजार से भी कम में खरीदने का मौका

रिवॉर्ड में मिलेंगे ये आइटम्स

गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स प्रतिदिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो खिलाड़ियों को फ्री रिवॉर्ड्स प्रदान करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं. इन कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए, खिलाड़ियों को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होता है. एक बार लॉग इन करने के बाद, खिलाड़ियों को कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना और रिडीम बटन पर क्लिक करना होगा. अगर कोड सही है, तो खिलाड़ी अपने इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स प्राप्त करेंगे. यह ध्यान रखना जरुरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

Garena Free Fire कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

Step1: सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें

Step 2: इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें

Step 3: लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है

Step 4: कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.

जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.

Also Read: 108MP कैमरा, 128GB स्टोरेज और iPhone 15 Pro जैसी लुक वाला स्मार्टफोन मिल रहा 10 हजार में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें