Free Fire Redeem Code 2023 : फ्री डायमंड, गोल्ड कॉइन, ड्रेस बंडल और फ्री रिडीम कोड, मिलेंगे ऐसे
Garena Free Fire MAX Redeem Codes For October 10 - फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स हर रोज प्लेयर्स के लिए नये रिडीम कोड जारी करते हैं, ये कोड्स प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स प्रोवाइड करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं.
Free Fire Redeem Code Today 10 October 2023 : ऑनलाइन गेमिंग का जो क्रेज है, वह युवाओं के बीच में तेजी से बढ़ रहा है. फ्री फायर मैक्स ने 8 अक्टूबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिये हैं. यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गेम कंपनी रोजाना रिडीम कोड जारी करती है. फ्री फायर के कॉस्ट्यूम बंडल और रूम कार्ड गेम को मजेदार बनाने के लिए बड़ी भूमिका निभाते हैं. आज फ्री फायर रिडीम कोड में प्लेयर्स को ये दोनों आइटम्स फ्री में मिल रहे हैं. इन सभी आइटम को इन-गेम स्टोर से खरीदने पर डायमंड खर्च करने होते हैं, जो असली पैसों से आते हैं. वहीं, रिडीम कोड फ्री आइटम पाने का आसान और सबसे अच्छा तरीका है. रिडीम कोड के अलावा गेम में आने वाले इवेंट के जरिये भी फ्री रिवॉर्ड पा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए प्लेयर्स को टास्क करना होता है. कई इवेंट में डायमंड की भी जरूरत होती है. रिडीम कोड बिना कुछ किये ही फ्री रिवॉर्ड देते हैं. बता दें कि हर रीजन के लिए समय-समय पर गरेना अलग-अलग कोड जारी करता है. ये कोड कुछ ही समय के लिए वैलिड होते हैं. अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं, तब भी इन रिडीम कोड के जरिये रिवॉर्ड पा सकते हैं. फ्री फायर भारत में बैन है. हालांकि, अभी भी इसका मैक्स वर्जन खेला जा सकता है. गरेना जल्द फ्री फायर के भारतीय वर्जन फ्री फायर इंडिया को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. आज के लिए आये रिडीम कोड (Free Fire Redeem Code Today 8 October 2023) यहां बताए गए हैं. ध्यान रहे कि भारतीय सर्वर के माध्यम से यूजर्स जारी किये गए इन सभी कोड्स को 12 से 18 घंटे के भीतर रिडीम कर सकते हैं. हालांकि, VPN के जरिये इनका उपयोग नहीं किया जा सकता है और प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य है.
10 October 2023 के लिए ये हैं गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स
10 अक्टूबर के लिए ये हैं गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स-
FFICJGW9NKYT
FF9MJ31CXKRG
HNC95435FAGJ
NPYFATT3HGSQ
EYH2W3XK8UPG
FF10617KGUF9
Y6ACLK7KUD1N
W0JJAFV3TU5E
FF1164XNJZ2V
FF7MUY4ME6SC
Also Read: Top 10 Online Games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट
रिवॉर्ड में मिलेंगे ये आइटम्स
गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स प्रतिदिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो खिलाड़ियों को फ्री रिवॉर्ड्स प्रदान करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं. इन कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए, खिलाड़ियों को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होता है. एक बार लॉग इन करने के बाद, खिलाड़ियों को कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना और रिडीम बटन पर क्लिक करना होगा. अगर कोड सही है, तो खिलाड़ी अपने इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स प्राप्त करेंगे. यह ध्यान रखना जरुरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.
Garena Free Fire कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
Step1: सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें
Step 2: इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें
Step 3: लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है
Step 4: कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.
Note: जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.
Also Read: Nokia G42 5G vs Moto G42 5G: दोनों में बेहतर कौन?