19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Garena Free Fire Max Redeem Codes 15 Jan: गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स, यहां देखें लिस्ट

Garena Free Fire MAX Redeem Codes 15 Jan - फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स हर दिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स प्रोवाइड करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं. इन कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स फॉलो करें

Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 15th January 2024 : बीते कुछ समय से ऑनलाइन गेम्स का जो क्रेज है वह युवाओं के बीच में तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलने का आनंद लेने लगे हैं. आज हम आपको एक ऑनलाइन गेम के बारे में बताएंगे, और इसके रिडीम कोड्स के बारे में भी चर्चा करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें गरेना फ्री फायर मैक्स एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जिसके माध्यम से व्यक्ति विशेषज्ञता को प्रदर्शन करके दुनियाभर के खिलाड़ियों को एक ही जगह पर ऑनलाइन मिलकर गेम का आनंद लेते हैं. इस गेम के खिलाड़ियों को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स की एक बड़ी जरूरत हो सकती है. इस तरह के ऑनलाइन गेम्स में आमतौर पर मिलने वाले गिफ्ट्स बहुत महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सभी प्लेयर्स के लिए संभाव नहीं होता. लेकिन आप इन गेम्स के सब्सक्रिप्शन को नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप रिवार्ड कोड्स का इस्तेमाल करके इन आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके आप किसी एडिशनल सब्सक्रिप्शन फी के बिना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी इस गेम को खेलने के दीवाने हैं, तो आज हम आपको उन कोड्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. चलिए, इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Garena Free Fire Max Redeem Codes For January 15, 2024

15 जनवरी 2024 के लिए ये हैं गरेना फ्री फायर के रिडीम कोड्स –

FU8H7FYFTD5QCF

FKO5I46JNYKGOI

FAHI2UJHERNFJGI

F765A4ED2CFVG3

FBHWNUJIHGUWN

FNRJ1HG7BFUJNR

FEJ4589HY7GUYN

FTEHBRJJFIUCYGT

F8U7Y6CTGSBEHN

FJTYIUKR1FTDRT

FTL781KJNUEFRT

FVGH2YGEFHUY76

Also Read: Top 10 Online Games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट

रिवॉर्ड में मिलेंगे ये आइटम्स

गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स हर दिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो प्लेयर्स को फ्री रिवॉर्ड्स प्रोवाइड करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए, खिलाड़ियों को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट से लॉग इन करना होता है. एक बार लॉग इन करने के बाद, प्लेयर्स को कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना और रिडीम बटन पर क्लिक करना होता है. अगर कोड सही है, तो प्लेयर अपने इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स प्राप्त करेंगे. यह ध्यान रखना जरुरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.

Garena Free Fire कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  • Step1: सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें

  • Step 2: इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें.

  • Step 3: लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है

  • Step 4: कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.

  • जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.

Also Read: BGMI से टक्कर लेने आ रहा Indus का बैटल रॉयल गेम, जानें इससे जुड़ने का आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें