23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राजकीय बंशीधर महोत्सव की तैयारी में जुटा गढ़वा प्रशासन, प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ रवाना

राजकीय बंशीधर महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. बंशीधर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. वहीं, नोडल पदाधिकारी को भी नियुक्त किया गया है. इस महोत्सव में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शिरकत करेंगे. आठ और नौ अप्रैल को इस महोत्सव का आयोजन होना है.

Jharkhand News: गढ़वा जिला अंतर्गत बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में आठ एवं नौ अप्रैल, 2023 को पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग, झारखंड द्वारा आयोजित होनेवाले राजकीय बंशीधर महोत्सव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. इसको लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सभी तरह की तैयारियों में जुट गया है. साथ ही श्री बंशीधर मंदिर ट्रस्ट से जुड़ी कमिटी से जुड़े स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य लोग भी महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर काफी उत्साहित हैं.

डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बैठक

जिला प्रशासन द्वारा बंशीधर महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बैठक कर समितियों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी. इसमें अबतक किये गये कार्यों की जानकारी उपायुक्त को दी गयी. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए. उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा के दौरान महोत्सव में आने वाले अतिथियों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने बंशीधर नगर के पास स्थित राजा पहाड़ी को भी अच्छे से सजाने एवं इसका प्रचार-प्रसार करने की बात कही.

महोत्सव के सफल संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश

बैठक में मुख्य रूप से अतिथियों का स्वागत, उनके खाने-पीने की व्यवस्था, मोमेंटो की व्यवस्था, कलाकारों के आने एवं ठहरने की व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था, वीआईपी पास, साउंड सिस्टम व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त वॉलिंटियर के फूड पैकेट की व्यवस्था, कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड, साइनेज बोर्ड, बैनर-पोस्टर, होर्डिंग समेत अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार, आमंत्रण कार्ड, कार्यक्रम का वीडियोग्राफी फोटोग्राफी, कलाकारों के चयन समेत अन्य को लेकर भी विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए गए.

Also Read: झारखंड के गढ़वा में 8 अप्रैल से बंशीधर महोत्सव, जानें इसकी खासियत

नोडल पदाधिकारी नियुक्त

महोत्सव के नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त अनुमंडल पदाधिकारी, श्री बंशीधर नगर द्वारा बताया गया कि महोत्सव की तैयारी एवं आयोजन समिति द्वारा मंदिर परिसर की साफ-सफाई एवं रंग रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही रास्ते की साफ-सफाई, पंडाल की व्यवस्था, हेलीपैड की व्यवस्था, वाहन पार्किंग की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी कार्य जारी है.

केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री ने दी है सहमति

पलामू सांसद बीडी राम के मुताबिक, बंशीधर महोत्सव में आने के लिये उन्होंने केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से आग्रह किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए बंशीधर नगर आने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. साथ ही महोत्सव में झारखंड के मुख्यमंत्री और विभिन्न कैबिनेट मंत्री के आने की भी संभावना है. मुख्यमंत्री के आने को लेकर अभी तक जिला प्रशासन को कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन, इसके पूर्व के दो आयोजनों में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास बतौर मुख्यमंत्री शामिल हुए थे. बहरहाल जिला प्रशासन सभी तरह से अपनी तैयारी कर रही है, ताकि ऐन मौके पर मुख्यमंत्री अथवा केंद्रीय मंत्री के आने की सूचना पर किसी तरह ही परेशानी नहीं हो. इसलिये कार्यक्रम स्थल के समीप हैलीपैड भी बनाया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा की सारी तैयारी की जा रही है.  

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

राजकीय महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लोगों तक महोत्सव संबंधित जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय गढ़वा परिसर से उपायुक्त शेखर जमुआर एवं उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय द्वारा हरी झंडी दिखाकर दो रथों को रवाना किया गया. मालूम हो कि राजकीय महोत्सव के लिए विशेषकर यह रथ रवाना किए गए हैं. ये दोनों रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगों को महोत्सव से संबंधित जानकारी देंगे एवं महोत्सव से जुड़े प्रचार-प्रसार करने का कार्य करेंगे. रथ रवाना करते समय मौके पर मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंसीधर नगर आलोक कुमार, स्थापना उप समाहर्ता अरुण उरांव, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत,गुमला में उद्योग की स्थापना कर पलायन रोकने में मदद की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें