22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के रमकंडा में ईंट-भट्ठा व्यवसायी शिवपूजन यादव की पत्थर से कूचकर हत्या, पुलिस पर पथराव, हवाई फायरिंग

पुलिस के सामने ही आक्रोशित लोगों ने शक के आधार पर मृतक के भतीजे पप्पू यादव की जमकर पिटाई कर दी. बचाव करने गयी पुलिस पर भी पथराव किया गया. इस दौरान पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पत्थरबाजी की इस घटना में रमकंडा थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता को चोट लगी है.

रमकंडा (गढ़वा), मुकेश तिवारी. गढ़वा जिला के रमकंडा में एक ईंट भट्ठा व्यवसायी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद से पटसर गांव में तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में ईंट-भट्ठा व्यवसायी शिवपूजन यादव (50) की हत्या की गयी है. सोमवार को कागजी कार्रवाई कर रही पुलिस के सामने लोगों ने आक्रोश जताया. लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम आपसी रंजिश में रमकंडा थाना क्षेत्र के पटसर गांव के भोटमहुआ टोला के ईंट भट्ठा व्यवसायी शिवपूजन यादव (50) की परहिया टोले में पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर सोमवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. रमकंडा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया.

इस दौरान कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही पुलिस के सामने ही आक्रोशित लोगों ने शक के आधार पर मृतक के भतीजे पप्पू यादव की जमकर पिटाई कर दी. बचाव करने गयी पुलिस पर भी पथराव किया गया. इस दौरान पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पत्थरबाजी की इस घटना में रमकंडा थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता को चोट लगी है. वहीं घायल भतीजे का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: झारखंड के गढ़वा में दशरथ साव मर्डर केस में दो पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, रमकंडा थाना का घेराव कर रहे आक्रोशित ग्रामीणों का धरना खत्म, पढ़िए क्या है पूरा मामला

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के बगल में मृतक के भतीजे की दुकान से उसकी बाइक बरामद की है. मोटरसाइकिल की डिग्गी से चिकन भी मिला है. इस दौरान पुलिस ने साक्ष्य के रूप में खून से सना एक गमछा एवं पत्थर जब्त किया है. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति होने के कारण दिन भर पुलिस कैम्प करती रही. अंचल अधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोतिया परिवार के साथ आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि मृतक शिवपूजन यादव रविवार को महाशिवरात्रि पर गोरयाकरम टोले में लगने वाले मेले से लौटकर अपने घर जाने की बजाय गांव के ही परहिया टोले में अपने ईंट भट्ठा पर चले गये.

अपनी मोटरसाइकिल से ईंट भट्ठा के समीप अपने भतीजे पप्पू यादव की दुकान पर गये और बाइक को वहीं खड़ी करके चले गये. कहा जा रहा है कि वह शराब पीकर अपने चचेरे भाई के घर चले गये. परिजनों का आरोप है कि आपसी रंजिश में ही उसके गोतिया परिवार के लोगों ने शराब पिलाकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के कारणों के बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता. पूरे मामले की जांच चल रही है. जल्द ही इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें