22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में रूप अलंकार ज्वेलरी दुकान में नकद सहित सवा करोड़ के गहनों की लूट, लुटेरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रतिष्ठान के मालिक जय सोनी के साथ बात कर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया.

गढ़वा: गढ़वा शहर के अति व्यस्त गढ़देवी चौक पर तीन हथियारबंद लुटेरों ने रूप अलंकार नामक ज्वेलरी की दुकान लूट ली. घटना मंगलवार की रात 8.40 बजे से नौ बजे के बीच की है. लुटेरों ने 50 हजार रुपये नकद के अलावे हीरे, सोने व चांदी के करीब 3.800 किलो आभूषण लूट लिये. लूटे गये आभूषणों की कीमत 1.25 करोड़ रुपये आंकी गयी है. डकैत जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये. इस दौरान दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक गोली दुकान के अंदर तथा एक गोली दुकान के बाहर चलायी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे आराम से बाइक से चलते बने. इस संबंध में प्रतिष्ठान के मालिक संजीव कुमार उर्फ जय सोनी ने गढ़वा थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सूचना मिलने के आधे घंटे के अंदर गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रतिष्ठान के मालिक जय सोनी के साथ बात कर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया. इधर इस घटना के बाद से गढ़वा शहर के दुकानदारों में भय व दहशत है. घटना की सुबह बुधवार को कई ज्वेलरी दुकान के मालिकों ने विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

क्या है पूरी घटना :

गढ़वा शहर की मुख्य सड़क पर स्थित गढ़देवी मोड़ के रूप अलंकार नामक प्रतिष्ठान में मंगलवार की रात करीब 8.40 बजे पहले दो लुटेरे ग्राहक के रूप में दुकान के अंदर घुसे. उस समय जय सोनी अपनी दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. उस समय दुकान के अंदर दुकान का स्टाफ सूरज प्रसाद, मकान मालिक सुनिल प्रसाद एवं एक अन्य ग्राहक विजय मौजूद थे. दुकान में ग्राहक बनकर घुसे दोनों लुटेरों ने जय सोनी से अंगूठी दिखाने का आग्रह किया. दो-तीन बार आग्रह के बाद जय सोना उन्हें अंगूठी दिखाने लगे. पहले उन्होंने आठ-10 हजार रुपये तक की अंगूठी दिखायी, लेकिन लुटेरों ने पांच हजार रु तक की अंगूठी दिखाने को कहा. इसी बीच एक तीसरा लूटेरा भी दुकान के अंदर घुसा. जय सोनी के पूछने पर पहले से मौजूद दोनों लुटेरों ने कहा कि वह उनके साथ है.

Also Read: गढ़वा : नदियों से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन, दिन-रात होती है ढुलाई

तीसरे लुटेरे ने अंदर घुसते ही काउंटर पर पिस्तौल रख दी और कहा कि सारा सामान निकाल कर उसे दे दे. जय सोनी ने प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन में कहा है कि अचानक इस प्रकार की बात कहने के बाद वे अवाक रह गये और कुछ समझ पाते तब तक दुकान के पहले से ग्राहक के रूप में बैठे दो में से एक लुटेरे ने भी पिस्तौल निकाल कर उन पर तान दिया. तब डर के जय सोनी ने कहा कि जो लेना है, सब ले लो. इस पर दो लुटेरे काउंटर फांद कर अंदर प्रवेश कर गये और तिजोरी के पास तथा अन्य शोकेस में रखे गहने अपने साथ लाये झोले में भर लिया.

चलायी गोली, सीसीटीवी का डीवीआर ले गये

गहने व नकद लूट लेने के बाद डकैतों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल लिया. साथ ही दुकान के स्टाफ एवं एक ग्राहक से मोबाइल लेकर उसे वहीं क्षतिग्रस्त कर दिया. अपराधी करीब 20-25 मिनट तक दुकान में लूटपाट करते रहे और उसके बाद जाते वक्त जय सोनी को हल्ला नहीं करने की चेतावनी दी. इस पर जब जय सोनी खड़े हो गये, तब एक लुटेरे ने दहशत फैलाने के लिए एक गोली चलायी, जो दुकान के शटर के अंदर लगे शीशा में लगी. इस दौरान शीशा का एक टुकड़ा जय सोनी के माथे में भी लगा. इससे जय सोनी जख्मी भी हो गये. इसके बाद दुकान के बाहर भी एक फायरिंग करते हुए सभी तीन लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर रंका मोड़ की ओर फरार हो गये.

लूटे गये ये गहने

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दुकान से हीरा जड़ित अंगूठी, सोने की नोज पिन, सोने की अंगूठी, झुमका, हार सेट, हाथ की चुड़ी, मंगल सूत्र जैसे गहनों सहित कुल 3.80 किलो सोनी, चांदी व हीरे के गहने लूटे गये हैं. इसका बाजार मूल्य करीब 1.25 करोड़ रुपये बताया गया है. उन्होंने कहा है कि अपराधियों को देखने पर वह उन्हें पहचान लेंगे.

आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है पुलिस

अलंकार ज्वेलरी के सीसीटीवी फुटेज डकैत अपने साथ ले गये हैं. इधर गढ़वा एसपी के निर्देश पर अगल-बगल के प्रतिष्ठानों से सीसीटीवी कैमरे को मंगाकर उसके फुटेज के माध्यम से लुटेरों की शिनाख्त की जा रही है.

महत्वपूर्ण क्लू मिला है, लुटेरों की गिरफ्तारी जल्द : एसपी

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि रूप अलंकार ज्वेलर्स में तीन अज्ञात लोगों ने लूटपाट की है तथा दो-तीन हवाई फायरिंग की है. इस मामले में महत्वपूर्ण क्लू मिला है, जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें