Jharkhand: बालू लदे हाइवा के चालक ने CO व SDO को कुचलने का किया प्रयास, पुलिस ने 16 किमी पीछा कर पकड़ा

गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में बालू लदा हाइवा चालक को जब सीओ निधि रजवार ने रोकना चाहा, तो चालक ने उनके वाहन को कुचलने का प्रयास किया. किसी प्रकार चालक के सूझबूझ के कारण वह बच गयी

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2022 11:41 AM

गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में बालू लदा हाइवा चालक को जब सीओ निधि रजवार ने रोकना चाहा, तो चालक ने उनके वाहन को कुचलने का प्रयास किया. किसी प्रकार चालक के सूझबूझ के कारण वह बच गयी. इसके बाद हाइवा चालक तेजी से श्रीबंशीधर नगर की ओर भागने लगा. इसकी सूचना उन्होंने फोन से श्री बंशीधर नगर के एसडीओ आलोक कुमार को दी.

करीब 16 किलोमीटर तक सीओ निधि रजवार उसका पीछा करते हुए नगर उंटारी पहुंची. वहीं दूसरी ओर एसडीओ आलोक सदल-बल हाइवा चालक के इंतजार में सड़क पर खड़े थे. वहां से गुजर रहे हाइवा चालक ने उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया. इसके बाद हाइवा चालक का पीछा कर एचपी पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया. उसने अपना नाम अशोक साह बताया.

वह मझिआंव का रहनेवाला है. उस पर झारखंड लघु खनिज नियमावली 2004 तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चालक के विरुद्ध सरकारी कार्य में असहयोग करने व सरकारी पदाधिकारी की हत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है. यह घटना शुक्रवार की रात की है, जबकि सीओ निधि ने शनिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Next Article

Exit mobile version