गढ़वा DDC ने जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन को करीब साढ़े छह लाख का भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
गढ़वा डीडीसी ने पूर्व चेयरमैन विकास कुमार को नोटिस भेजा है. विकास कुमार को आवंटित आवास का साढ़े छह लाख का किराया भरने के लिए नोटिस भेजा है. इस किराये के अलावे उन्हें आवास के रख-रखाव का खर्च एवं बिजली का बिल भी भरने का निर्देश दिया गया है.
Jharkhand News: जिला परिषद, गढ़वा के पूर्व चेयरमैन विकास कुमार को आवंटित आवास का किराया भरने के लिये नोटिस भेजा गया है. आवास का किराया करीब 6.40 लाख रुपये उन्होंने बकाया रखा है. इस किराये के अलावे उन्हें आवास के रख-रखाव का खर्च एवं बिजली का बिल भी भरने का निर्देश दिया गया है. इस आशय का पत्र उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की ओर से (पत्रांक-266) जारी किया गया है.
क्या है मामला
पंचायत चुनाव एवं जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव संपन्न हुए करीब छह माह से ज्यादा का समय हो चुका है. इसके बावजूद पूर्व चेयरमैन विकास कुमार ने सरकारी आवास को खाली नहीं किया है. उपविकास आयुक्त ने उन्हें आवास खाली करते हुए चाभी लौटाने को कहा है. मालूम हो कि पूर्व चेयरमैन विकास कुमार को 30 मई, 2016 को प्रखंड कार्यालय, गढ़वा में पदाधिकारियों के लिए बने डी टाइप न्यू टू आवास आवंटित किया गया था. इसका किराया आठ हजार रुपये प्रतिमाह तय है. इस हिसाब से दिसंबर 2022 तक 80 महीने का किराया 6.40 लाख रुपये होता है. इसके अलावे रख-रखाव खर्च के रूप में करीब 58 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से देय है. दिसंबर 2022 तक यह राशि 4640 रुपये होती है. इसके अलावा पूर्व चेयरमैन को अब तक उपयोग किये गये बिजली बिल का भुगतान करने को भी कहा गया है. बता दें कि पूर्व चेयरमैन विकास कुमार का कार्यकाल 2016 से 2022 तक का रहा है. विकास कुमार राजद नेता सह पूर्व सांसद घुरन राम के पुत्र हैं.
विकास से पहले के चेयरमैन को बंगला मिला, पर किराया नहीं मांगा गया
पूर्व चेयरमैन विकास कुमार के पूर्व माले नेत्री सुषमा मेहता एवं खरौंधी से जिप सदस्य रही गीता देवी भी वर्ष 2010 से 2015 के बीच जिला परिषद की चेयरमैन रही हैं. उन्हें आवास के बदले उपविकास आयुक्त के सटा बंगला रहने के लिए दिया गया था. इन दोनों पूर्व चेयरमैन ने अपने कार्यकाल के बाद आवास को खाली कर दिया, लेकिन उनसे कभी किराया, रखरखाव खर्च या बिजली का बिल नहीं लिया गया. इस वजह से विकास कुमार को नोटिस भेजे जाने को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. सभी चेयरमैन को लिखित रूप से रहने के लिए आवास उपलब्ध कराया गया है.
Also Read: गिरिडीह के बेंगाबाद में जमीन माफिया की दादागिरी, ग्रामीणों पर की फायरिंग, पुलिस ने संभाला मोर्चा
वर्तमान चेयरमैन को बिना किराया के आवास नहीं मिलेगा
वर्तमान चेयरमैन सह रमना की जिप सदस्य शांति देवी ने आवास आवंटन को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा है, लेकिन बिना किराया और अन्य सुविधा शुल्क लिए आवास उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. इस सूचना के बाद शांति देवी ने किराया देने से इनकार करते हुए इस शर्त पर आवास लेने से इनकार कर दिया है.
यदि पूर्व के चेयरमैन से लिया गया होगा तभी वे देंगे : विकास कुमार
इस संबंध में पूर्व चेयरमैन विकास कुमार ने कहा कि वे अपने पिता के इलाज के लिए दो-तीन माह से जिले से बाहर हैं, इसलिए चाभी नहीं दे सके हैं. किराया देने के संबंध में उन्होंने कहा कि यदि उनके पूर्व के चेयरमैन से किराया लिया गया होगा, तो वे भी देने के लिये तैयार हैं.
रिपोर्ट : पीयूष तिवारी, गढ़वा.