गढ़वा (जीतेंद्र सिंह) : गढ़वा थाना क्षेत्र के महुपी गांव के पास गला रेतकर एक व्यक्ति की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. पुलिस ने महूपी गांव एवं चेतना गांव के बीच से शव को बरामद किया है. मृतक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के महुपी गांव निवासी उमेश चौबे (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक के परिजनों की शिकायत पर इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
घटना के संबंध में मृतक उमेश चौबे के भाई धर्मेंद्र चौबे ने बताया कि उनके भाई उमेश चौबे की हत्या गांव के भूमाफिया एवं गढ़वा सीओ की मिलीभगत से की गयी है. उन्होंने बताया कि 19 मई 2020 को गढ़वा थाने में इस संबंध में सनहा दर्ज कराया गया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मृतक के भाई धर्मेंद्र चौबे ने कहा कि उनके तीनों भाई के हिस्से की जमीन को अवैध तरीके से गांव के भूमाफिया के हाथों बेच दिया गया था. इस मामले को लेकर 2 महीने पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में 107 का मुकदमा चल रहा था. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बावजूद अंचल अधिकारी द्वारा भूमि विवाद में अदालत लगाकर सुनवाई की गयी, जिसमें म्यूटेशन को खारिज किया गया था. साथ ही नोटिस भी किया गया था, लेकिन केवाला खारिज के विषय में कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
इस मामले में गढ़वा थाने से पुलिस घर पर आकर मामले की छानबीन भी की थी. इसके बाद दोपहर में लगभग 2:00 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई की हत्या कर दी गयी. हत्याकांड के मामले में गढ़वा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि गढ़वा थाना कांड संख्या 573/20 धारा 302, 201, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर महुपी गांव निवासी नरसिंह चौबे के पुत्र रमेश चौबे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. चार अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra