Covid19 Outbreak: गढ़वा में एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आधी रात में सक्रिय हुआ प्रशासन

Coronavirus Positive Cases in Garhwa : गढ़वा : झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिला (Garhwa District) में एक साथ 20 नये कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गये. रिपोर्ट आते ही प्रशासन ने रात में ही सभी मरीजों को एंबुलेंस से मेराल (Meral) स्थित कोविड19 अस्पताल (Covid19 HospitaL) में भर्ती करा दिया. साथ ही जिले में लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2020 12:37 PM
an image

Coronavirus Positive Cases in Garhwa : गढ़वा : झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा जिला (Garhwa District) में एक साथ 20 नये कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus Positive) मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गये. रिपोर्ट आते ही प्रशासन ने रात में ही सभी मरीजों को एंबुलेंस से मेराल (Meral) स्थित कोविड19 अस्पताल (Covid19 HospitaL) में भर्ती करा दिया. साथ ही जिले में लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

Also Read: गढ़वा जिला हुआ कोरोना मुक्त, सभी तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव

गढ़वा के सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने बताया कि जिन लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है, सभी प्रवासी मजदूर हैं. उन्हें 5 मई, 2020 को छत्तीसगढ़, गुजरात व अन्य राज्यों से गढ़वा लाया गया था. सभी को गढ़वा लाने के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच की गयी और उनके सैंपल जांच के लिए रांची भेजा दिये गये.

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उपायुक्त की पहल पर सभी को रात में ही कोविड19 अस्पताल में भेज दिया गया. मालूम हो कि गढ़वा शहर में पहले जो 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार को ही उन्हें अस्पताल से छूट्टी देकर घर भेजा गया.

Also Read: गढ़वा में बंगाल के 45 मजदूर फंसे, लॉकडाउन में फंसे नवोदय के तीन छात्र अपने घर पहुंचे

इसके साथ ही शुक्रवार (8 मई, 2020) की शाम को गढ़वा जिला को कोरोना से मुक्त घोषित कर दिया गया था. लेकिन, रात में एक साथ 20 नये मामले सामने आते ही गढ़वा जिला फिर से कोरोना संक्रमित जिला की श्रेणी में आ गया. कोरोना पॉजिटिव मरीज गढ़वा जिला के अलग-अलग प्रखंडों के रहनेवाले हैं.

दूसरी तरफ, बाहर से आ रहे तमाम श्रमिकों और प्रवासियों को रोककर उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है. रंका प्रखंड में बाहर से आने-जाने वाले मजदूरों की सघन जांच की जा रही है. यहां जांच के दौरान तीन मजदूर कोरोना संदिग्ध पाये गये हैं. तीनों मजदूर रायगढ़ से रंका पहुंचे हैं.

Also Read: Lockdown in Jharkhand : हटिया पहुंचे झारखंड के प्रवासी मजदूर, तेलंगाना से लेकर आयी स्‍पेशल ट्रेन,बसों से भेजे गए अपने घर

Exit mobile version