पतसा मस्जिद में सामूहिक पढ़ रहे थे जुमे की नमाज, 16 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने पतसा मस्जिद में समूह में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जुटे 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. बताया गया कि गढ़वा थाना पुलिस को सूचना मिली कि पतसा मस्जिद में सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते हुए समूह में नमाज पढ़ने के लिए लोग जुटे हुए हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गढ़वा थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर लोगों को मस्जिद से बाहर किया और उन्हें सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने को लेकर फटकार लगायी.

By Panchayatnama | May 24, 2020 10:17 AM
an image

गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने पतसा मस्जिद में समूह में अलविदा जुमे की नमाज पढ़ने के लिए जुटे 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. बताया गया कि गढ़वा थाना पुलिस को सूचना मिली कि पतसा मस्जिद में सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते हुए समूह में नमाज पढ़ने के लिए लोग जुटे हुए हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गढ़वा थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर लोगों को मस्जिद से बाहर किया और उन्हें सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने को लेकर फटकार लगायी.

समूह में पढ़ रहे थे नमाज

गढ़वा थाना प्रभारी रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देश का उल्लंघन कर पतसा मस्जिद में लोग समूह में नमाज अदा कर रहे थे. गुप्त सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और उन्हें फटकार लगाई. 16 लोगों पर नामजद व 55 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है, उसमें पतसा गांव निवासी मंसूर खान, शेख सिराजुद्दीन, साबिर अंसारी, शेख जावेद खान, इदरिश अंसारी, सकूर अंसारी, शेख अब्दुला, शेख नुरूल्लाह खान, सरर्फुद्दीन अंसारी, शेख मकसूद, एनुल खान, कमालुद्दीन खान, सफीक खान, जव्वाद खान व दरमी गांव के नेसार खां का नाम शामिल हैं.

Exit mobile version