Jharkhand News: गढ़वा के प्रधानाध्यापक को DEO से दुर्व्यवहार करना पड़ा महंगा, हुए निलंबित

डीईओ ने अपने निलंबन पत्र ज्ञापांक 1642, दिनांक 19 दिसंबर 22 में कामेश्वर राम पर स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं करने, कार्यालय द्वारा प्रतिवेदन की मांग करने पर प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने का आरोप लगाया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2022 11:43 AM

गढ़वा : गढ़वा डीईओ अनीता पूर्ति से फोन पर दुर्व्यवहार करना उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाटा के प्रभारी प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ा है. प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी नगरउंटारी के कार्यालय में निर्धारित किया गया है. निलंबन के पूर्व श्रीराम को शोकॉज किया गया था तथा 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया था, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम ने शोकॉज का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा.

डीईओ ने अपने निलंबन पत्र ज्ञापांक 1642, दिनांक 19 दिसंबर 22 में कामेश्वर राम पर स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं करने, कार्यालय द्वारा प्रतिवेदन की मांग करने पर प्रतिवेदन समर्पित नहीं करने, रिपोर्ट मांगे जाने पर कार्यालय कर्मियों एवं अधोहस्ताक्षरी से दूरभाष पर अभद्रतापूर्ण वार्ता करने एवं 16 दिसंबर को बिना अवकाश स्वीकृत किये विद्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाया है.

कामेश्वर राम के स्थान पर सहायक शिक्षक जयप्रकाश द्विवेदी को वहां का प्रभारी प्रधानाध्यापक बनाया गया है. श्री द्विवेदी को 20 दिसंबर से ही विद्यालय का संचालन अपनी करने का निर्देश दिया गया है.

क्या था मामला

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को डीईओ ने जब प्रभारी प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम को फोन पर स्मार्ट क्लास का संचालन नहीं होने देने तथा इससे संबंधित कमरे में हमेशा ताला लगाकर रखने को लेकर पूछताछ कर रही थी, उस दौरान उन्होंने कहा था कि वे कोई हरवाह-चरवाह नहीं हैं.

उन्होंने कहा था कि वे विद्यालय में स्मार्ट कक्षा का संचालन नहीं होने देंगे. साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा था कि वे डीओ-पीओ को कुछ नहीं समझते. इतना कहने के बाद उन्होंने फोन काट दिया था. इसके बाद डीईओ अनिता पूर्ति तुरंत जाटा विद्यालय गयी और वहां का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान कामेश्वर राम विद्यालय से गायब पाये गये थे तथा स्मार्ट क्लास की कक्ष में ताला लगा हुआ था.

रिपोर्ट- पीयूष तिवारी

Next Article

Exit mobile version