Garhwa News: एक पारा शिक्षक बिना स्कूल जाये वेतन ले रहा है. यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चल रहा है. दरअसल संबंधित शिक्षक स्कूल न जाकर अपना लाइन होटल चलाता है. मामला गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के हुरदाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक प्रमोद सिंह का है.
बताया गया कि प्रमोद स्कूल आकर हाजिरी बनाकर नदारद हो जाता है. इसका विरोध करने वाला कोई नहीं है. बताया गया कि वह अपना निजी लाइन होटल चलाते हैं. इस संबंध में विद्यालय के बच्चों ने बताया कि पारा शिक्षक प्रमोद सिंह कभी क्लास में नहीं आते हैं. वे पढ़ाते भी नहीं हैं. इससे उनका भविष्य खराब हो रहा है.
Also Read: EXCLUSIVE: गढ़वा में एक-एक डॉक्टर चला रहे हैं 6-6 प्राइवेट हॉस्पिटल, इलाज करते हैं झोला छाप चिकित्सक
प्रधानाध्यापक जवाहर प्रसाद ने कहा कि पारा शिक्षक प्रमोद सिंह स्कूल आते हैं और हाजरी बनाकर चले जाते हैं. कहने पर आदेश की अवहेलना करते हैं. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से पारा शिक्षक को हटाने की बात कही है.
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र तुरिया ने कहा कि उन्होंने विभाग को पत्र लिख कर पारा शिक्षक प्रमोद सिंह को यहां से स्थानांतरित करने की मांग की है. लेकिन विभाग ने अब तक उनका स्थानांतरण नहीं किया है. इस संबंध में पूछे जाने पर सर्व शिक्षा अभियान के बीपीओ संतोष कुमार दुबे ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.