22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : जंगली हाथियों का उत्पात, बड़गड़ में फसलों को किया बर्बाद, लोगों में रोष

रविवार शाम को जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर परसवार पंचायत सचिवालय के पास उत्तर दिशा में लगे धान कि फसल लगे खेत पहुंचे, वहां ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उनलोगों ने शोरगुल कर हाथियों को भगा दिया.

बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टेहरी व परसवार पंचायत के आधा दर्जन गांवों में जंगली हाथियों ने रविवार की रात को अचानक धमक कर जमकर उत्पात मचाया. जिससे ग्रामीण क्षेत्र को लोगों में भय का माहौल है. गांव में जंगली हाथियों के आने की खबर मिलते ही ग्रामीणों को घरों से निकलकर अपनी फसल बचाने एवं हाथियों को खदेड़ने के लिए रतजगा करना पड़ा. इसके वावजूद लगभग तीस की संख्या में पहुंचे जंगली हाथियों ने कई किसानों के धान, सरसों आदि की फसलें रौंदकर बर्बाद कर दिया. जानकारी के अनुसार रविवार शाम को जंगली हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर परसवार पंचायत सचिवालय के पास उत्तर दिशा में लगे धान कि फसल लगे खेत पहुंचे, वहां ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उनलोगों ने शोरगुल कर हाथियों को भगा दिया. इसके बाद हाथी रूद, चोरटंगियां, बिंजपुर होते टेहरी पहुंचे जहां हाथियों ने किसानों के खेत में लगे धान व सरसों की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. कुछ किसानों के खेत में लगी धान की फसल पुरी तरह हाथियों ने खाकर चट कर दिया. ग्रामीण मशाल व टार्च की रोशनी के सहारे हाथियों के झुंड को काफी मशक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ने में सफल हुए. खबर लिखे जाने तक हाथियों का झुंड टेहरी गांव के पूरब दिशा में स्थित जंगल में जमा हुआ था. जंगली हाथियों के आतंक से प्रभावित ग्रामीण वन विभाग से हाथियों को भगाने एवं नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने कि मांग की है. ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा बताते हुये कहा कि वे अपने धान की तैयार फसल को काटकर खेतों में छोड़े हुए हैं, इसे जंगली हाथियों का झुंड अपना निवाला बना रहा है.


क्या कहा किसानों ने 

टेहरी के नंदू सिंह की एक एकड़ में लगे धान की फसल, देवनीश खलखो के आधा एकड़ में लगे धान की फसल, संदीप खलखो एवं विजय खलखो के एक एकड़ में लगे सरसों की फसल, परसवार गांव के मोबारक अंसारी के आधा एकड़ में लगे धान की फसल, रूद गांव के रमेश किसान एवं राम प्रसाद किसान का एक एकड़ में लगे धान की फसल बरबाद हो गयी है.

Also Read: गढ़वा में 40 हाथियों के झुंड ने मचा रखा है उत्पात, गांवों में घरों को तोड़ा, फसल रौंदी, भैंस को पटककर मार डाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें