Garhwa News: प्रेम प्रसंग में युवक पर जानलेवा हमला मामले में 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Garhwa News: अमानतुल्लाह तथा खैरुल्लाह अच्छे दोस्त थे. दोनों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना था. इसी दौरान खैरुल्लाह की दोस्ती अमानतुल्लाह की पत्नी खुशबून के साथ हो गयी. दोस्ती प्यार में बदल गयी. प्रेम प्रसंग बढ़ने लगा, तो खैरुल्लाह ने अमानतुल्लाह अंसारी की हत्या की योजना बना डाली.

By Mithilesh Jha | October 4, 2022 6:47 PM
an image

Garhwa News: गढ़वा में एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. गढ़वा से मेराल आने के क्रम में टेंपो में सवार एक युवक पर जनलेवा हमले का खुलासा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर कर किया है. पुलिस ने बताया है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है.

गढ़वा, छतरपुर और टंडवा के रहने वाले हैं अपराधी

मेराल थाना में प्रेस वार्ता के दौरान घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि जेल भेजे गये अपराधियों में हमलावर चिंटू मिश्रा उर्फ सियाराम मिश्रा (पिता विजय मिश्रा) गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबे मरहटिया का रहने वाला है जबकि असीम अंसारी (पिता गुलजार), शकील अंसारी (पिता अलाउद्दीन अंसारी) दोनों ग्राम छतरपुर तथा मुकेश कुमार (पिता विजय साह) गढ़वा के टंडवा का रहने वाला है.

Also Read: गढ़वा में एक पुलिस कर्मी पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर की पिटाई, आरोपी जवान सस्पेंड
मुख्य साजिशकर्ता खैरुल्लाह पुलिस की गिरफ्त से बाहर

उन्होंने बताया कि घटना का मुख्य साजिशकर्ता गढ़वा के झलुआ निवासी खैरुल्लाह अंसारी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अमानतुल्लाह तथा खैरुल्लाह अच्छे दोस्त थे. दोनों का एक-दूसरे के यहां आना-जाना था. इसी दौरान खैरुल्लाह की दोस्ती अमानतुल्लाह की पत्नी खुशबून के साथ हो गयी.

खैरुल्लाह ने अमानतुल्लाह को रास्ते से हटाने की रची साजिश

खैरुल्लाह और खुशबून की दोस्ती प्यार में बदल गयी. प्रेम प्रसंग बढ़ने लगा, तो खैरुल्लाह ने खुशबून को पाने के लिए उसके पति और अपने दोस्त अमानतुल्लाह अंसारी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बना डाली. घटना को अंजाम देने के लिए खैरुल्लाह ने असीम अंसारी तथा मुकेश कुमार से संपर्क किया. मामला 80 हजार रुपये में तय किया गया.

80 हजार रुपये में अमानतुल्लाह की हत्या का हुआ था सौदा

पैसा तय होने के बाद असीम अंसारी, मुकेश कुमार तथा शकील ने अमानतुल्लाह की हत्या के लिए चिंटू उर्फ सियाराम मिश्रा को 80,000 रुपये देने की बात कही. सौदा तय हुआ, तो अमानतुल्लाह की हत्या करने के लिए अपराधियों ने गढ़वा बाजार समिति से फोल्डेड चाकू खरीदकर चिंटू को दिया. अपराधियों को अमानतुल्लाह अंसारी के अंबिकापुर से मेराल लौटने की पूरी जानकारी थी.

Also Read: Jharkhand News: लेवी नहीं मिलने से गढ़वा के चेटे गांव में JJMP ने मचाया उत्पात,काम बंद करने की दी चेतावनी
भागने के क्रम में पकड़ा गया चिंटू

गढ़वा से मेराल आने के लिए अमानतुल्लाह जिस टेंपो पर बैठा, उसी पर अपराधी चिंटू मिश्रा को भी बैठा दिया गया. प्लान था कि घटना को अंजाम देने के बाद चिंटू को उसके साथ मोटरसाइकिल से लेकर फरार हो जायेंगे. इसलिए टेंपो के पीछे मोटरसाइकिल से चिंटू के साथी आ रहे थे. लेकिन, अपनी योजना के अनुरूप वे लोग घटना को अंजाम नहीं दे पाये. हत्या की असफल कोशिश के बाद चिंटू भागने के क्रम में पकड़ा गया.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने बनायी थी टीम

चिंटू से पूछताछ के बाद पता चला कि घटना में 6 लोग शामिल थे. इन्हें पकड़ने के लिए एसपी अश्विनी कुमार झा ने डीएसपी अवध कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की. इसमें पुलिस इंस्पेक्टर केके साहू, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई अजित कुमार एवं संजय कुमार कुशवाहा, एएसआई सुरजीत चौधरी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो चाकू, दो मोटरसाइकिल तथा 4 मोबाइल फोन बरामद किये हैं.

Exit mobile version