गढ़वा में छह माह पहले किसान को मिला केसीसी ऋण का स्वीकृतिपत्र, अब तक पैसे मिलने का कर रहा इंतजार

साल 2021 में आयोजित जनता दरबार में केसीसी ऋण के लिये आवेदन जमा करने के बाद रमकंडा की झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने छह माह पहले किसान को केसीसी ऋण का स्वीकृति पत्र दिया. लेकिन ऋण की राशि 50 हजार रुपये पीड़ित किसान को अब तक उपलब्ध नही कराया गया.

By Rahul Kumar | October 18, 2022 8:45 AM

मुकेश तिवारी, रमकंडा

Garhwa News: साल 2021 में आयोजित जनता दरबार में केसीसी ऋण के लिये आवेदन जमा करने के बाद रमकंडा की झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने छह माह पहले किसान को केसीसी ऋण का स्वीकृति पत्र दिया. लेकिन ऋण की राशि 50 हजार रुपये पीड़ित किसान को अब तक उपलब्ध नही कराया गया. उक्त बातें सोमवार को रमकंडा पंचायत में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में रमकंडा पंचायत के बिचला टोला के किसान अमीनुद्दीन अंसारी ने बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा से कही.

बीडीओ ने तत्काल पैसे देने का दिया निर्देश

पीड़ित किसान की शिकायत सुनने के बाद बीडीओ श्री मुंडा ने तत्काल बैंक के अधिकारियों से फोन पर बात कर किसान को राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. किसान अमीनुद्दीन अंसारी ने बताया कि करीब छह माह पहले प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित ऋण स्वीकृति शिविर में उसे 50 हजार रुपये की केसीसी ऋण स्वीकृति का प्रमाण पत्र बैंक ने दिया था. बताया कि अन्य किसानों के साथ भी ऐसा हुआ है. स्वीकृति पत्र मिलने के बावजूद बैंक उन्हें राशि उपलब्ध नही करा रहा. इसके पूर्व रमकंडा पंचायत में आयोजित शिविर का उद्घाटन रंका अनुमंडल पदाधिकारी रामनारायण सिंह, बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा व मुखिया रंजू पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवल्लित कर किया.

एसडीओ ने दी सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी

इस दौरान एसडीओ श्री सिंह ने सरकार की ओर चलायी जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी. कहा कि ऐसे कार्यक्रम के जरिये जिला प्रशासन वैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पहुंच रही है. जहां के ग्रामीणों को जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नही मिल पाता था. कार्यक्रम में पेंशन, राशन, आवास, मनरेगा, राजस्व विभाग, पशुपालन, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बाल विकास, 15वें वित्त, मतदाता पुनरीक्षण सहित अन्य विभागों का स्टॉल लगाया गया था. जहां ग्रामीणों ने आवेदन जमा किया.

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जीप सदस्य सत्यनरायण यादव, बीससूत्री अध्यक्ष राजकिशोर यादव, उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद, मुखिया पति रामचन्द्र पांडेय, गुड्डू पांडेय, उपमुखिया पति युगल प्रसाद, बीडीसी नसीम इमाम मंसूरी, झामुमो नेता संजय प्रसाद, समाजसेवी लालमोहन पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version