Weather Update: बादल छंटते ही बढ़ा गढ़वा का तापमान, सड़कों पर पसरा सन्नाटा, 15 मई तक ऐसा रहेगा मौसम
Garhwa Weather Update|शनिवार से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया. अचानक गर्मी का अहसास होने से दोपहर में लोग सड़कों पर कम दिखे. दरअसल अप्रैल महीने में सिर्फ चार दिन 17 से 20 अप्रैल तक जिले का तापमान 40 डिग्री से अधिक (अधिकतम 42.9 डिग्री तक) हुआ था.
गढ़वा, विनोद पाठक: खुशनुमा मौसम से हुई मई की शुरुआत के बाद शनिवार से गर्मी का प्रकोप बढ़ गया. अचानक गर्मी का अहसास होने से दोपहर में लोग सड़कों पर कम दिखे. दरअसल अप्रैल महीने में सिर्फ चार दिन 17 से 20 अप्रैल तक जिले का तापमान 40 डिग्री से अधिक (अधिकतम 42.9 डिग्री तक) हुआ था. बीच-बीच में हुए आंधी-पानी के कारण अप्रेल माह के ज्यादातर दिनों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से भी नीचे रहा. इससे लोगों को गर्मी और लू का अहसास नहीं हुआ. लेकिन छह मई से आकाश साफ होते ही तेज धूप व लू का असर शुरू हो गया है.
मई में 47 डिग्री तक पहुंच जाता है तापमान
गढ़वा जिले में गत 22 वर्षों के दौरान मई महीने में गर्मी का रिकॉर्ड को देखा जाये, तो यहां का अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री तक पहुंच जाता है. वर्ष 2015 में गढ़वा का तापमान 47 डिग्री पहुंच गया था. इसके अलावे 2019 और 2018 में चापमान 46.6 डिग्री रहा था. वहीं 2022 व 2010 में 46.1, 2009 में 46.2 और 2002 में 46 डिग्री तापमान पहुंचा था. 22 वर्षों में शेष साल में तापमान 46 डिग्री से नीचे रहा है. अप्रैल में भी कभी-कभी तापमान 46 डिग्री से अधिक पहुंचा है. ऊपर तक पहुंचने का रिकॉर्ड है.
Also Read: Jharkhand Weather Update: पलामू का पारा 39 डिग्री पहुंचा, रांची का 35.8 डिग्री
15 मई तक मौसम सामान्य रहेगा : डॉ अशोक कुमार
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने कहा कि अभी पांच-सात दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है. 15 मई तक सामान्य रहने के बाद तापमान बढ़ सकता है. गढ़वा जिले में मई महीने में सामान्यत: 46 डिग्री तक तापमान होता है. इस साल भी तापमान 46 डिग्री तक जा सकता है. वैसे बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने के संकेत मिल रहे हैं. यदि अनुमान के मुताबिक निम्न दबाव बनता है, तो तापमान नीचे आ जायेगा और लोगों को कुछ दिनों तक कड़ी धूप व लू से राहत मिलेगी.