बरेली : अपने पति की मौत की सूचना पर बिहार से बरेली लौट रही एक गर्भवती महिला ने गरीब रथ एक्सप्रेस में बच्ची को जन्म दिया. उसको बरेली जंक्शन पर ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती किया गया. जच्चा- बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. पीड़ित महिला के परिजन उसको घर ले गए. इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. बरेली देहात के आंवला थाना क्षेत्र के टांडा गांव निवासी भगवान सिंह की शादी बिहार के सिकोल जिले के त्रिवेणी थाना क्षेत्र के लकोना कोठी गांव निवासी संगीता के साथ हुई थी.
संगीता कुछ महीने पहले ही अपने मायके बिहार गई थी. मगर, इसी बीच पति भगवान सिंह बीमार हो गए. इसलिए वह संगीता को लेने नहीं पहुंच पाए. मगर, अचनाक ही संगीता के बीमार पति की गुरुवार रात मौत हो गई. यह सूचना मिलने के बाद वह गर्भावस्था में ही बरेली को चल दी. संगीता ट्रेन संख्या 12203 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में सवार हो गई.
उनको ट्रेन में ही प्रसव पीड़ा होने लगी. उनका गोरखपुर के पास प्रसव हुआ. पिता के मौत के बाद बेटी का जन्म हुआ. मगर, दुखों के बीच बेटी के जन्म की खुशियां भी फीकी थीं. ट्रेन में बच्ची के जन्म के बाद यात्रियों में काफी खुशी थी. मगर, दुनिया में बेटी के आने से पहले पिता की मौत की बात सुनकर हर कोई गमजदा हो गया.
Also Read: बरेली के नेशनल पेंट इंडिया के मालिक का नौकर 16 लाख लेकर फरार, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानें मामला…
बच्ची के जन्म के बाद ट्रेन के टीटीई और अन्य स्टाफ ने गोरखपुर जंक्शन पर महिला को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. मगर, प्रसूता ने अस्पताल जाने से ही इंकार कर दिया. उन्होंने पति के अंतिम दर्शन की बात कही. वह दर्द सहते हुए बरेली तक आ गई. आरपीएफ ने शुक्रवार रात बरेली जंक्शन पर उतारा. इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जंक्शन के जीआरपी, और आरपीएफ जवानों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, वहां कुछ ही देर में महिला के ससुरालीजन भी आ गए. वह संगीता को घर ले गए. संगीता के घर पहुंचने के बाद पति का अंतिम संस्कार किया गया. मगर, वह पति के अंतिम दर्शन कर चीख चीख कर रोक लगी.
रिपोर्ट-मुहम्मद साजिद, बरेली