Agra: शिवाजी के सेनापति के 14वें वंशज की गरुड़ उड़ान यात्रा का शुभारंभ, 13 दिन में राजगढ़ पहुंचेगी यात्रा
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि छत्रपति शिवाजी के लिए बनाए जाने वाले स्मारक के लिए शासन स्तर से सहमति बन चुकी है. जल्द ही यहां स्मारक बनाकर उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
Agra News: ताजनगरी में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने गरुड़ उड़ान यात्रा का शुभारंभ किया. यह गरुड़ यात्रा आगरा से राजगढ़ तक जाएगी. यह यात्रा करीब 1253 किलोमीटर लंबी होगी जो कि 13 दिन में राजगढ़ पहुंचेगी. इस यात्रा में 1000 धावक, 100 साइकिल सवार और 4 घुड़सवार शामिल हुए हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा में छत्रपति शिवाजी की 100 फीट की प्रतिमा लगाने की घोषणा भी की है.
इतिहासकारों के अनुसार करीब 350 साल पहले 17 अगस्त 1666 को छत्रपति शिवाजी आगरा से राजगढ़ के लिए रवाना हुए थे. जिस रास्ते पर शिवाजी रवाना हुए थे उसी रास्ते से जाने के लिए आगरा से एक जत्था राजगढ़ के लिए रवाना किया गया है. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने आगरा किला के सामने स्थित छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर बुधवार सुबह पुष्प अर्पित कर इस यात्रा का शुभारंभ किया. इस यात्रा का उद्देश्य शिवाजी महाराज की वीरता और उनकी कुशलता को लोगों के बीच फैलाना है. यात्रा रवाना होने से पहले महाराष्ट्र से आए 100 सदस्य दल के कलाकारों ने शिवाजी महाराज के समय की युद्ध कला का प्रदर्शन कर सभी लोगों को अचंभित कर दिया.
आगरा में हुए इस कार्यक्रम में आरएसएस के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल भी मौजूद रहे. डॉ कृष्ण गोपाल ने बताया कि कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी महाराज को 99 दिन तक कैद रखा गया था. लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी वीरता और चतुराई से औरंगजेब के सैनिकों को चकमा दे दिया था. और मथुरा और काशी से होते हुए वह यहां से निकल गए थे. वहीं इतिहासकारों के अनुसार कोठी मीना बाजार मैदान के पास स्थित जयपुर के महाराजा की कोठी में उन्हें कैद रखा गया था. उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को शिवाजी की वीरता और उनकी कार्यकुशलता के बारे में जानकारी होनी चाहिए. ऐसे में अब इस स्थान पर उनका भव्य स्मारक बनाया जाए. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय लंबे समय से इस स्मारक के लिए पैरवी कर रहे हैं और उन्होंने महाराष्ट्र के भी कई लोगों को इस योजना के लिए अपने साथ जोड़ा है.
कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि छत्रपति शिवाजी के लिए बनाए जाने वाले स्मारक के लिए शासन स्तर से सहमति बन चुकी है. जल्द ही यहां स्मारक बनाकर उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. जिससे जो पर्यटक आगरा में ताजमहल और लाल किला देखने आते हैं वह कोठी मीना बाजार के स्मारक को भी जरूर देखने आएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि आगरा में छत्रपति शिवाजी की 100 फीट ऊंची एक प्रतिमा भी लगाई जाएगी.