18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिहार के सीवान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से चार लोग झुलसे, तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

सीवान में खाना बनाने के दौरान एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने के कारण चार लोग बुरी तरह झुलस गये जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

बिहार के सीवान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से चार लोग बुरी तरह झुलस गये हैं. चपेट में आए तीन लोगों की हाल गंभीर बताई जा रही है. सभी का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौती गांव की ये घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ये हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ. खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर से गैस लीक करने लगा जिससे आग पकड़ लिया और जबतक घर के लोग कुछ समझ पाते तबतक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिससे हड़कंप मच गया.

ब्लास्ट होते ही आस-पास के लोग तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद रसोईघर में लगे आग पर काबू पाया गया. ब्लास्ट में झुलसे चारों लोगों को सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां चारो का प्राथमिके उपचार हुआ.

Also Read: Bihar News: कलम के बदले पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, दोस्तों पर ताना तो मचा हड़कंप, पहुंची पुलिस

झुलसे हुए चार लोगों में तीन की हालत काफी नाजुक पाई गई जिसके बाद डॉक्टर ने उन तीनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया है. जबकि एक महिला का इलाज अभी सदर अस्पताल में ही चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें