बरेली में गैस सिलेंडर फटा, इलाज के दौरान एक की मौत, जानिए अपने बरेली की क्राइम न्यूज़…
बरेली के बहेड़ी के मुहम्मदपुर गांव में छोटा रसोई गैस सिलेंडर खाना बनाने के दौरान अचानक आग लगने से फट गया. जिसके चलते युवक झुलस गया. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उधर नदोसी गांव निवासी युवक ने घर के एक कमरे को अंदर से बंद करने के बाद छत के कुंडे से साड़ी बांध कर फांसी लगा ली.
बरेली . उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी के मुहम्मदपुर गांव में छोटा रसोई गैस सिलेंडर खाना बनाने के दौरान अचानक आग लगने से फट गया. इससे सिलेंडर में विस्फोट हो गया. जिसके चलते जसवंत (50 वर्ष) झुलस गए. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. सिलेंडर फटने के कारण आग से झुलसे जसवंत को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. एमजीआर में उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पर बताया कि जसवंत की पत्नी मुन्नी देवी की कई वर्ष पहले मौत हो गई थी. वह 17 मार्च को घर की रसोई में छोटे रसोई गैस सिलेंडर पर बच्चों के लिए खाना बना रहे थे. इसी दौरान सिलेंडर से गैस लीक होने लगी. कुछ ही देर में आग लग गई. जसवंत ने आग बुझाने की कोशिश की, और खुद भी बुरी तरह झुलस गए. सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया. धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे. जसवंत को बचाने के बाद उसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार न होने पर इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीबीगंज में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के नदोसी गांव निवासी अनुज पाल (20 वर्ष) ने घर के एक कमरे को अंदर से बंद करने के बाद छत के कुंडे से साड़ी बांध कर फांसी लगा ली. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के तहेरे भाई महेश पाल ने बताया कि अनुज पाल के माता-पिता की कई साल पहले ही मौत हो चुकी थी. अनुज प्राइवेट तौर पर काम करता था. वह कल सुबह बिना बताए घर से बाहर गया था. शाम तक वो घर वापस नहीं लौटा. उसने किसी समय घर वापस लौटने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घर के लोग सो कर उठे, तो उसे भी जगाने की कोशिश की. मगर कमरा अंदर से बंद था. लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तब पता चला कि अनुज पाल का शव फांसी पर लटक रहा था. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को फांसी से उतारा. इसके बाद पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.
पड़ोसी की पिटाई से घायल युवक ने तोड़ा दम
हाफिजगंज थाने के भट्टा मोहल्ला निवासी गया प्रसाद कि बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि 14 मार्च को दिन में गया प्रसाद का अपनी पत्नी सरोज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. वह पत्नी को गालियां दे रहा था, लेकिन पड़ोस में रहने वाले कमलेश गंगवार ने उस पर आरोप लगाया कि वह उसे गालियां दे रहा है. इससे दोनों में विवाद हो गया. गुस्साए कमलेश ने गया प्रसाद पर लाठी से हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था. घायल को पहले पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, और फिर इलाज के लिए बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई. घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली