22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर विस्फोट में एक ही परिवार के छह सदस्य घायल, एक बच्चे की मौत, 4 की हालत नाजुक

परिजनों ने बताया कि सभी खूंटी जिले के रनिया के हरासुकू गांव निवासी हैं. खूंटी महादेव टोली में किराये के घर में रहते थे. गांव से रविवार की शाम वापस खूंटी लौटे. जब वे दरवाजा खोल कर अंदर गये तो गैस रिसाव की गंध आयी. इसके बाद किचन में जाकर रेगुलेटर की जांच कर रहे थे तभी घर में विस्फोट के साथ आग लग गयी.

खूंटीः शहर के महादेव टोली में रविवार की शाम गैस रिसाव से हुए विस्फोट की चपेट में आने से एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गये, वहीं एक बच्चे की मौत हो गयी. घायलों में सिकंदर लाल, पत्नी नीलू देवी, बेटा सुमिल लाल, सिकंदर के ससुर सुरेश लाल, स्नेहा कुमारी और शिवांश शामिल हैं. मृतक की पहचान सिकंदर लाल के चार वर्षीय बेटे शुभम लाल के रूप में की गयी है. घायल सिकंदर लाल, सुमित लाल, नीलू देवी और सुमित को रिम्स रेफर कर दिया गया.

गैस रिसाव में घायल चार लोग रिम्स रेफर

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सभी खूंटी जिले के रनिया के हरासुकू गांव निवासी हैं और खूंटी महादेव टोली में किराये के घर में रहते थे. शुक्रवार को वे अपने गांव गये. रविवार की शाम को वापस खूंटी लौटे थे. इस दौरान जब वे दरवाजा खोल कर अंदर गये तो गैस रिसाव की गंध आयी. इसके बाद किचन में जाकर रेगुलेटर की जांच कर रहे थे तभी घर में विस्फोट के साथ आग लग गयी, जिसकी चपेट में आने से सभी बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गये. आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शुभम को मृत घोषित कर दिया गया. सिकंदर लाल, सुमित लाल, नीलू देवी और सुमित को रिम्स रेफर कर दिया गया. मामूली रूप से घायल स्नेहा कुमारी और शिवांश का सदर अस्पताल में ही इलाज किया गया.

Also Read: झारखंड: शादी समारोह से घर लौट रही नाबालिग से गैंगरेप, दो घंटे के अंदर सभी 5 आरोपी अरेस्ट

95 फीसदी झुलस गया था मृतक

डॉक्टरों के अनुसार शुभम का 95 प्रतिशत शरीर जल गया था. सिकंदर लाल 50 प्रतिशत, नीलू देवी 60 प्रतिशत, सुमित 70 प्रतिशत जले हैं. सुरेश लाल के हाथ, पैर, सिर सहित कई हिस्से झुलस गये हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल सिविल सर्जन डॉ अजीत खलखो, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, मुनीनाथ मिश्र अस्पताल पहुंचे. विस्फोट के बाद घर का सामान क्षतिग्रस्त हो गया. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन संकरी गली होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी.

Also Read: Jharkhand Budget Expectations 2023: बजट से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की क्या हैं उम्मीदें ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें