कमलगाजी फैक्ट्री में गैस रिसाव, एक के बाद एक कई फैक्ट्री कर्मचारी हुए बीमार , दहशत में स्थानीय लोग
पश्चिम बंगाल के कमलगाजी में कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से कई फैक्ट्री कर्मचारी अचानक बीमार हो गये . लगभग 3 घंटे से अधिक का समय बीत गया है लेकिन गैस रिसाव के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. दमकलकर्मी युद्धकालीन स्तर के साथ स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहे हैं .
पश्चिम बंगाल के कमलगाजी में कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से कई फैक्ट्री कर्मचारी अचानक बीमार हो गये . वहीं फैक्ट्री से निकलने वाले अमोनिया गैस धीरे-धीरे इलाके में फैलते जा रहा है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर हैं. मिली जानकारी के अनुसार 2 दमकलकर्मी भी बीमार पड़ गए . इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि गैस के रिसाव को नहीं रोका गया तो पूरा इलाका इसकी चपेट में आ सकता है.
Also Read: झालदा नगरपालिका : अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में कांग्रेस की हुई जीत
गैस कहां से लीक हो रही है दमकल कर्मी जानने का कर रहे है प्रयास
गैस लीक होने की घटना की जानकारी तुरंत नरेंद्रपुर थाना और दमकल विभाग को दी गई. दमकल अधिकारियों की ओर से जरूरी कदम उठाये जा रहे है. वह लगातार समझने की कोशिश कर रहे है कि गैस कहां से लीक हो रही है. इस बीच, दमकलकर्मी युद्धकालीन स्तर के साथ स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहे हैं .
Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : चिकित्सा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, स्वास्थ्य साथी कार्ड नहीं लिया तो लाइसेंस रद्द
फैक्ट्री के आसपास घनी आबादी होने से लोगों में दहशत
अमोनिया गैस के रिसाव से इलाके में दहशत फैल गई है. फैक्ट्री के आसपास कई घर हैं, ऐसे में उन घरों में रहने वाले लोग काफी डरे हुए है. घनी आबादी वाले इलाके में गैस रिसाव की बात सामने आई तो कई लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे. पूरी फैक्ट्री को घेर लिया गया है. सायरन बजाकर मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है. कुल मिलाकर इलाके में भारी तनाव है. स्थिति कब तक नियंत्रण में रहेगी यह अभी भी कह पाना मुश्किल हो गया है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना किस वजह से हुई . हालांकि माना जा रहा है कि यह घटना किसी यांत्रिक समस्या के कारण हुई है फिलहाल दमकल कर्मी कुछ भी कह पाने में असमर्थ है.
Also Read: West Bengal News : हुगली के स्कूल में बम मिलने से मचा हड़कंप, आग जलाकर लोगों ने किया प्रदर्शन