मेरठ में गैस लीक से मचा हड़कंप, बेहोश होने लगे लोग, मची भगदड़, जांच में जुटी पुलिस टीम

मेरठः यूपी मेरठ में कबाड़ के दुकान से क्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप मच गया है. यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पुलिस को गैस रिसाव के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 15, 2023 10:35 AM
an image

मेरठः यूपी मेरठ में कबाड़ के दुकान से क्लोरीन गैस लीक होने से हड़कंप मच गया है. यह हादसा मंगलवार देर रात हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस दौरान पुलिस को गैस रिसाव के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों को आखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा. आनन-फानन में ऑक्सीजन मास्क मंगवाई गई. इस दौरान दो लोग बेहोश हो गए. और कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

मेरठ में गैस लीक

दरअसल मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की न्यू शानदार कालोनी में कबाड़ के गोदाम से क्लोरीन गैस लीक हुआ. इस दौरान दो लोग बेहोश हो गए और कई लोगों की तबीयत खराब हो गई. क्लीरिन गैस के रिसाव होने से भगदड़ मच गई. पुलिस को भी सांस लेने में परेशानी हुई. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आसपास का क्षेत्र खाली करवाया. पुलिस की भी हालत बिगड़ती देख अग्निशमन विभाग को बुलाया गया. वह अपने साथ ऑक्सीजन मास्क लेकर आए और बचाव कार्य को शुरू किया.

गैसे लीक से मचा हड़कंप

गैस लीक से इलाके में हड़कंप मच गया. जब लोग मौके पर लोग बचाव कार्य के लिए पहुंचे तो सभी का दम घुटने लगा और आंखों से आंसू आने लगे. दम घुटने के कारण लोगों से मौके पर खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था... अपडेट जारी

Exit mobile version