अलीगढ़ में गैंस टैंकर और ट्रक की भिड़ंत, दोनों गाड़ियों में लगी भीषण आग, हादसे में दो लोग जिंदा जले
अलीगढ़ में गैंस टैंकर और ट्रक की भिड़ंत हो गयी. जिसके बाद भीषण आग लग गई. आग की लपटे इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को बचने का मौका नहीं मिला. वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा मृतकों के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ में थाना जवां क्षेत्र के नगला में ट्रक और टैंकर की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट होने के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. वहीं दोनों गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी में फंस गए. जिससे गाड़ी में ही जलकर उनकी मौत हो गई. घटना देर रात्रि की है. थाना जवां क्षेत्र के नगला इलाके में अनूपशहर रोड पर टैंकर और ट्रक आमने सामने भिड़ गए. जिससे भीषण आग लग गई. इस दौरान दोनों गाड़ियों के ड्राइवर फंस गए. जिससे दोनों की जलकर मौत हो गई. मरने वालों में जिला रामपुर थाना मिलक इलाके के चालक हरविंदर सिंह की मौत हो गई.
टैंकर में भरी थी गैस
हरविंदर सिंह की गाड़ी का नंबर यूपी-36 टी 4549 है. हरविंदर की उम्र 45 साल है. चालक हरविंदर सिंह जवां इलाके में शाहजहांपुर से सीमेंट में पड़ने वाली गैस लेकर अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री को आया था. वहीं घटना में अलीगढ़ के ही थाना इगलास क्षेत्र के मई गांव के रहने वाले श्याम बिहारी की भी टैंकर में फंसने से जलकर मौत हो गई. मृतक श्याम बिहारी भरतपुर से बालू मोरंग लेकर डिबाई जा रहा था. दुर्घटना के बाद दोनों गाड़ियों के ड्राइवर की पहचान कर ली गई, इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. आग की लपटे इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को बचने का मौका नहीं मिला. वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा मृतकों के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
Also Read: आगरा में कुत्तों के काटने से बच्ची ने तोड़ा दम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से बताई मौत की वजह
दोनों की हुई शिनाख्त
थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना जवां क्षेत्र में अनूपशहर रोड पर नगोला पेट्रोल पंप के पास एक टैंकर और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों चालकों की मौत हो गई है. दोनों चालकों की पहचान हो गई है. पंचायतनामा की कारवाई पूरी करके दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है . वहीं मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है.
रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़