Gate 2023 Answer Key Out: आईआईटी कानपुर ने जारी किया गेट परीक्षा की आंसर-की, ऐसे करें चेक
Gate 2023 Answer Key Out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या GATE 2023 की आंसर की जारी कर दी है. उत्तर कुंजी को आवेदन पोर्टल gate.iitk.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है.
Gate 2023 Answer Key Out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग या GATE 2023 की उत्तर कुंजी प्रकाशित की है. उत्तर कुंजी को आवेदन पोर्टल gate.iitk.ac.in से डाउनलोड किया जा सकता है. गेट 2023 की आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपनी नामांकन आईडी या ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करना होगा. गेट परीक्षा (GATE) की अनंतिम उत्तर कुंजी पर आपत्तियां उठाने की विंडों 22 से 25 फरवरी तक होगी. जो उम्मीदवार आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं वे आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
स्टेप 1: आंसर चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर उम्मीदवार लॉगिन पोर्टल पर जाएं.
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉग आईडी दर्ज करें.
स्टेप 4: अब अभ्यर्थी के सामने आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आंसर की चेक करें और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: लास्ट में उम्मीदवार आंसर की का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
जानें क्या है गेट परीक्षा
गेट परीक्षा का आयोजन देश भर के प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए किया जाता है. ये परीक्षा एक प्रकार का नेशनल लेवल का एग्जाम है. इसके माध्यम से छात्र को पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स और पीएचडी के लिए देश के अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा के लिए वह उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जिन्होंने B.E./B.Tech किया हो. इसके अलावा छात्र इन कोर्स के फाइनल ईयर में पढ़ने वाले छात्र भी GATE 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं.