गाजियाबाद की सोसाइटी में अटकी लिफ्ट, कई लोग फंसे, काफी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में एक लिफ्ट अटक गई. जिसमें कई लोग फंस गए. हालांकि जैसे-तैसे सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. इस दौरान लोगों में आक्रोश देखने को मिला.
गाजियाबादः नोएडा और गाजियाबाद में लिफ्ट फंसने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में यूपी के गजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की गौर होम्स सोसाइटी में एक लिफ्ट फंस गई. जिसमें कई लोग फंस गए. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सोसाइटी की लिफ्ट में करीब 9 लोग फंस गए. हालांकि जैसे-तैसे सभी लोगों को मैनुअल तरीके से लिफ्ट खोलकर बाहर निकाला गया.
लिफ्ट के फंसने से लोगों में आक्रोश
दरअसल घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. लिफ्ट में एक साथ करीब 9 महिला-पुरुष सवार थे. लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से ऊपर की तरफ जा रहा था. इस दौरान अचानक 5वें और 6वें फ्लोर के बीच लिफ्ट फंस गई. इस दौरान लिफ्ट में सवार लोगों ने शोर मचाया. लोगों की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य रेजिडेंट्स इकट्ठा हो गए. जैसे-तैसे लिफ्ट को खोलकर लोगों को बाहर निकाला गया. इस घटना के बाद से सोसाइटी में रहने वाले लोगों में आक्रोश देखने को मिला. लोगों को कहना है कि हर साल इसके मेंटीनेंस में लाखों रुपए दिए जाते हैं. इसके बाद भी लिफ्ट खराब होती रहती है.
https://twitter.com/AHindinews/status/1673529479740682241
हजरतगंज में हाल ही में अटकी थी लिफ्ट
आपको बताते चलें कि हाल ही में लखनऊ में एक ऐसी ही घटना हुई थी. जहां अशोक मार्ग थाना हजरतगंज न्यू जनपद बिल्डिंग में लिफ्ट में करियर कोचिंग के 12 बच्चे फंस गए थे. बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ एम्बुलेंस भी पहुंच गया था. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाला गया था.