21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़: कौन और क्यों मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को लगा रहा है हाथ में सोटे, देखें VIDEO

Gauri Gaura Puja : जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री को सोटे लगाने वाले शख्‍स का नाम बीरेंद्र ठाकुर है. जब सीएम बघेल वहां पहुंचे तो ठाकुर ने उनके पैर छुए. इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि पांच सोटे लगने के बाद बघेल ने हाथ जोड़े.

Gauri Gaura Puja : छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे हाथों पर सोटे का प्रहार झेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में लोग लगातार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. आइए अब आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं. दरअसल आज गौरी-गौरा की पूजा मनायी जा रही है जिसमें शिरकत करने सीएम बघेल पाटन ब्लॉक के जंजगिरी और कुम्हारी पहुंचे थे जहां परंपरा के अनुसार इस कार्य को किया गया.

परंपरा के अनुसार गौरी पूजा के दिन सोटे का प्रहार सहने से अनिष्ट की आशंका खत्म हो जाती है. इसी परंपरा को निभाते छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल नजर आये. मुख्यमंत्री ने सूबे की के लिए खुशहाली की कामना की. सीएम बघेल पर दुर्ग में ‘गौरी-गौरा पूजा’ के अवसर पर एक रस्म के दौरान सोंटे से प्रहार किया गया.

Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के ‘टी-शर्ट’ विवाद पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का बीजेपी पर पलटवार
सोटे लगाने वाले शख्‍स का नाम बीरेंद्र ठाकुर

जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री को सोटे लगाने वाले शख्‍स का नाम बीरेंद्र ठाकुर है. जब सीएम बघेल वहां पहुंचे तो ठाकुर ने उनके पैर छुए. इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि पांच सोटे लगने के बाद बघेल ने हाथ जोड़े. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर साल की तरह इस बार भी सुबह पूजा-अर्चना के बाद जंजगिरी गांव पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें