Gauri Gaura Puja : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे हाथों पर सोटे का प्रहार झेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में लोग लगातार प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. आइए अब आपको इस वीडियो के बारे में बताते हैं. दरअसल आज गौरी-गौरा की पूजा मनायी जा रही है जिसमें शिरकत करने सीएम बघेल पाटन ब्लॉक के जंजगिरी और कुम्हारी पहुंचे थे जहां परंपरा के अनुसार इस कार्य को किया गया.
#WATCH | Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel getting whipped (sota) as part of a ritual on the occasion of 'Gauri-Gaura Puja' in Durg pic.twitter.com/avzApa8Ydq
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 25, 2022
परंपरा के अनुसार गौरी पूजा के दिन सोटे का प्रहार सहने से अनिष्ट की आशंका खत्म हो जाती है. इसी परंपरा को निभाते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नजर आये. मुख्यमंत्री ने सूबे की के लिए खुशहाली की कामना की. सीएम बघेल पर दुर्ग में ‘गौरी-गौरा पूजा’ के अवसर पर एक रस्म के दौरान सोंटे से प्रहार किया गया.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के ‘टी-शर्ट’ विवाद पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल का बीजेपी पर पलटवार
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को सोटे लगाने वाले शख्स का नाम बीरेंद्र ठाकुर है. जब सीएम बघेल वहां पहुंचे तो ठाकुर ने उनके पैर छुए. इसके बाद वीडियो में नजर आ रहा है कि पांच सोटे लगने के बाद बघेल ने हाथ जोड़े. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर साल की तरह इस बार भी सुबह पूजा-अर्चना के बाद जंजगिरी गांव पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.