16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adani-Total Energy Deal: गौतम अदाणी को मिला फ्रांस की कंपनी का साथ, ग्रीन एनर्जी में करेंगे करोड़ों का निवेश

Adani Total Energy Deal: फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज एसई ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. इसके साथ ही कंपनी में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 1.63 अरब डॉलर या लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो गया है.

Adani Total Energy Deal: रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भारत लीडिंग देशों की श्रेणी में खड़ा हो गया है. भारत में दर्जनों पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विकास का काम चल रहा है. इस क्षेत्र में काम करने वाली गौतम अदाणी की कंपनी एक बड़ा डील किया है. फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज एसई ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. इसके साथ ही कंपनी में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 1.63 अरब डॉलर या लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी के नजदीकी सूत्रों ने यह जानकारी दी. टोटल ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि नई संयुक्त उद्यम फर्म में उसकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि बाकी हिस्सेदारी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के पास होगी. संयुक्त उद्यम के पास 1,050 मेगावाट का पोर्टफोलियो होगा, जिसमें 300 मेगावाट की परिचालन क्षमता पहले से है, 500 मेगावाट की क्षमता निर्माणाधीन है और 250 मेगावाट की क्षमता विकास के विभिन्न चरण में है. इनमें सौर और पवन ऊर्जा दोनों शामिल हैं. टोटल के पास पहले ही एजीईएल में 19.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसका एजीईएल के साथ एक अन्य संयुक्त उद्यम भी है, जिसे एजीई23एल कहते हैं. इसका पोर्टफोलियो 2,353 मेगावाट का है.

जीक्यूजी पार्टनर्स ने एजीईएल में 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी ली

सूत्रों ने कहा कि एजीईएल अडाणी पोर्टफोलियो के भीतर एक कंपनी है, जिसने पिछले कुछ महीनों में कई निवेशकों को आकर्षित किया है. इनमें टोटल, जीक्यूजी कैपिटल पार्टनर्स और कतर निवेश प्राधिकरण शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इन तीनों निवेशकों ने अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आकर्षक मूल्यांकन का लाभ उठाते हुए पिछले कुछ महीनों में 1.63 अरब डॉलर या करीब 14,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को गलत बताया है. जीक्यूजी पार्टनर्स ने एजीईएल में 6.8 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है, जबकि क्यूआईए ने 2.7 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है. आईएचसी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी के पास 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सूत्रों ने कहा कि भारत अब नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी है, जहां दर्जनों सौर और पवन परियोजनाएं निर्माण के विभिन्न चरण में हैं. अडाणी अपनी मजबूत निष्पादन क्षमता और बेहतर रिकॉर्ड के साथ भारत में सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक होने के नाते बेहद अच्छी स्थिति में है.

क्या है अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) भारतीय कम्पनी है जो नई और नवाचारी ऊर्जा स्रोतों पर विशेषज्ञता रखती है. यह कम्पनी ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण, संचालन और व्यवस्थापन के क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी जल, वायु, सूर्य, और अन्य नई और उर्वरकिय ऊर्जा स्रोतों के लिए प्रोजेक्ट्स विकसित कर रही है. इसके पास भारत और विदेशों में कई परियोजनाएं हैं जो विभिन्न ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करती हैं. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत के ऊर्जा क्षेत्र में नेतृत्व कर रही है और नई और विश्वसनीय ऊर्जा स्रोतों के विकास में योगदान कर रही है. यह ऊर्जा समुदाय के लिए सुरक्षित और शुद्ध ऊर्जा के स्रोतों को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखती है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के कुछ मुख्य क्षेत्र शामिल हैं:

  • वींड ऊर्जा: जल उर्जा परियोजनाओं को विकसित करना और संचालित करना.

  • सौर ऊर्जा: सूर्य ऊर्जा के उत्पादन के लिए परियोजनाओं का निर्माण करना.

  • भू जल परियोजनाएं: ऊर्जा प्रोजेक्ट्स को उत्तेजित करने के लिए भू-जल उपयोग करना.

  • अन्य नई ऊर्जा स्रोत: विभिन्न अन्य नई ऊर्जा स्रोतों का अध्ययन और उनके उपयोग के लिए तैयारी करना.

    (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें