Gorakhpur: GDA ने पांच अवैध प्लाटिंग पर चलाया अपना बुलडोजर, प्रवर्तन टीम और पीएसी जवान रहे मौजूद
Gorakhpur: अवैध प्लाटिंग को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने गोरखपुर शहर से सटे क्षेत्रों में बिना तलपट मानचित्र पास कराए की गई.
Gorakhpur: अवैध प्लाटिंग को लेकर गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तवर के निर्देश पर प्रवर्तन टीम ने गोरखपुर शहर से सटे क्षेत्रों में बिना तलपट मानचित्र पास कराए की गई. अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर निर्माण को ध्वस्त किया है.
जीडीए ने गोरखपुर के गायघाट और ताल कंदला में कार्रवाई की है, और अलग-अलग लोगों द्वारा करीब 40 एकड़ भूमि पर की गई. अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण कई दिनों से प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चला रहा है. जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर विशेष कार्य अधिकारी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम ने गायघाट और तालकंदला ने कार्रवाई की है.
प्रवर्तन टीम और पीएसी के जवान रहे मौजूद
सुरक्षा के मद्देनजर प्रवर्तन टीम के साथ पीएसी के जवान भी मौजूद थे. इस मामले में जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि जीडीए के द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाना है. किसी भी दशा में अनियोजित विकास नहीं होने दिया जाएगा. जहां भी अवैध रूप से प्लॉटिंग की गई है. उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अभी तक डेढ़ दर्जन से अधिक प्लाटिंग को चिन्हित कर ध्वस्त किया गया है. आने वाले समय में जीडीए की तरफ से ये अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया की तलपट मानचित्र बना कर प्लाटिंग करें.
प्रवर्तन टीम ने इन लोगों की अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त
-
गायघाट में अरविंद यादव की 2 एकड़ में की प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.
-
ताल कांदला में अशोक यादव द्वारा 20 एकड़ में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.
-
ताल कांदला मैं सत्य प्रकाश मिश्रा द्वारा 10 एकड़ में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.
-
ताल कांदला में पवन सिंह द्वारा 6 एकड़ में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.
-
ताल कांदला में अशोक यादव द्वारा 2 एकड़ में की गई प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.
Also Read: गोरखपुर से युवाओं को मिलेगा विदेश जाने का मौका, MLC देवेंद्र प्रताप ने RJ इंटरनेशन सर्विसेस का किया शुभारंभ
ये लोग रहे मौजूद
कार्रवाई करने वाली टीम ने प्लाटिंग में की गई अवैध चारदीवारी, मेन गेट ऑफिस भवन को ध्वस्त किया है. कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता कुंज बिहारी, अजीत कुमार, अवर अभियंता मनीष त्रिपाठी, राम इकबाल सिंह, रामपति वर्मा, सत्य प्रकाश सहित और लोग मौजूद रहे.
रिपोर्ट–कुमार प्रदीप ,गोरखपुर