Geeta Ke Updesh: जीवन आसान बना देंगी गीता में लिखी ये 8 बातें, हर कदम पर मिलेगी कामयाबी

Geeta Ke Updesh: गीता कर्म करने और जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देती है. गीता के बातों का अनुसरण करने से जीवन बदल जाता है और व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है.

By Radheshyam Kushwaha | November 19, 2023 1:24 PM

Geeta Ke Updesh: हिन्दू धर्म में भगवद गीता को सबसे पवित्र ग्रंथों में से एक माना जाता है. श्रीमद्भागवत गीता में भगवान कृष्ण के उन उपदेशों का वर्णन है, जो उन्होंने महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन को दिया था. गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं, जिनमें धर्म के मार्ग का अनुसरण करते हुए कर्म करने की शिक्षा दी गई है. शास्त्रों के अनुसार, भगवद गीता में मनुष्य को अपनी हर समस्या का हल मिल सकता है. माना जाता है कि गीता के बातों का अनुसरण करने से जीवन बदल जाता है और व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है, इसके साथ ही गीता में सफलता के कुछ मंत्र भी बताए गए हैं, जिन्हें आप जीवन में उतार सकते हैं. गीता कर्म करने और जीवन में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देती है. ऐसे में आइए जानते हैं गीता के उन रहस्यमयी बातों को जिसे हर मनुष्य को अपने जीवन में उतारनी चाहिए.

किसी भी कार्य को टालें नहीं

श्रीमद् भगवत गीता के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि कभी भी किसी काम को टालना नहीं चाहिए. निश्चित समय पर अपना काम को पूरा कर लेनी चाहिए अगर आप कोई व्यक्ति ऐसा करता हैं तो वो हमेशा सफलता को प्राप्त करता है. वहीं अगर आप हमेशा अपने कर्म से भागते रहेंगे, तो भी आप जीवन में सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे. गीता में कहा गया है कि यदि व्यक्ति का कर्म सही दिशा में हो तो वह बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना भी आसानी से कर लेता है और कभी उसे असफलता का सामना नहीं करना पड़ता हैं.

इन लोगों को ही मिलती हैं सफलता

भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति हर काम में माहिर हो या वो सभी कार्यों को सही तरीका से कर सकते हैं, इसलिए अपनी शक्ति पहचाने और उसी काम को करने का प्रयास करें, जिसमें आप अच्छे हैं. इससे भी आपकी सफलता निश्चित है. कभी- कभी हमलोग सोचते हैं कि मै बनान ये चाहते थे और बन ये गए हैं. लेकिन भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि आप वहीं जीवन में कर पाते हैं, जिसके लिए आपका जन्म हुआ हैं धरती पर.

खुद पर नियंत्रण है बेहद जरूरी

डर लगने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन उस डर को कभी भी खुद पर हावी न होने दें. खुद पर काबू रखकर ही सफलता को पाना संभव है. व्यक्ति का मस्तिष्क तभी तक उसका मित्र है, जब तक वह उसके नियंत्रण में है. जब आपका दिमाग आपके नियंत्रण से बाहर हो जाता है, तो वही उसका सबसे बड़ा शत्रु भी बन जाता है. इसीलिए जब तक आप सही है और जीवन में कोई गलती नहीं करते हैं तो आप किसी से बिल्कुल भी न डरे.

Also Read: Astrology: कुंडली में कमजोर गुरु बन सकता है अभाग्य का कारण, जानें इसके संकेत और कैसे करें बृहस्पति को मजबूत
स्वयं का आकलन

भगवान गीता के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को खुद से बेहतर कोई नहीं जान सकता. इसलिए स्वयं का आकलन करना बेहद जरूरी है. हमलोगों को हमेशा लगता हैं कि वो काम नहीं कर सकते हैं, जो कोई दूसरा करता हैं. गीता के अनुसार, जो भी व्यक्ति अपने गुणों और कमियों को जान लेता है वह अपने व्यक्तित्व का निर्माण करके हर काम में सफलता प्राप्त कर सकता है.

अपने मन पर नियंत्रण रखें

श्री कृष्ण कहते हैं कि कई बार हमारा मन ही हमारे दुखों का कारण बन जाता है. गीता के अनुसार, जिस व्यक्ति ने अपने मन पर काबू पा लिया, उसे नियंत्रण करने की कला सीख लिया हैं तो वह मन में पैदा होने वाली बेकार की चिंताओं और इच्छाओं से भी दूर रहता है. इसके साथ ही व्यक्ति को अपने लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर लेता है.

अपने क्रोध पर काबू रखें

कहा जाता हैं मनुष्य का पतन का मुख्य कारण क्रोध ही होता हैं. क्रोध में कोई भी व्यक्ति खुद पर नियंत्रण खो बैठता है और आवेश में आकर गलत कार्य भी कर देता है. कभी-कभी गुस्से में व्यक्ति खुद का अहित कर बैठता है. इसलिए क्रोध को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए. गीता में श्रीकृष्ण ने बताया है कि यदि गुस्सा आए तो स्वयं को शांत रखने का प्रयास करें.

फल की इच्छा छोड़ देना चाहिए

गीता में श्रीकृष्ण के उपदेश के अनुसार, मनुष्य को फल की इच्छा छोड़कर कर्म पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि मनुष्य जैसा कर्म करता है, उसे फल भी उसी के अनुरूप मिलता है. इसीलिए कर्मयोगी को कभी भी फल की चिंता नहीं करनी चाहिए.

स्पष्ट नजरिया रखें

गीता के अनुसार, व्यक्ति को संदेह या संशय का स्थिति में नहीं रहना चाहिए. जो लोग संशय का स्थिति में रहते हैं, उनका भला नहीं हो सकता है. जीवन में स्पष्ट नजरिया होना चाहिए. किसी भी मनुष्य का लक्ष्य एकदम सीधा होना चाहिए यानी कहें तो वो अपने लक्ष्य से भटना नहीं चाहिए.

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version