गीता फोगाट को Maharani वेब सीरीज में नजर आई खुद की झलक? बोलीं- लोगों को बोलना चाहूंगी सुधर जाओ

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani) को लेकर सुर्खियों में हैं. हुमा की एक्टिंग इस सीरीज में काफी पसन्द की जा रही है. अब देश की फेमस रेसलर रह चुकी गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने महारानी' के कैरेक्टर रानी भारती से खुद की तुलना करते हुए एक पोस्ट लिखा हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनको भी बचपन में पहलवान बनने के लिए बहुत कुछ सुनना पड़ा था. उनका ये पोस्ट तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 8:11 AM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani) को लेकर सुर्खियों में हैं. हुमा की एक्टिंग इस सीरीज में काफी पसन्द की जा रही है. अब देश की फेमस रेसलर रह चुकी गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने महारानी’ के कैरेक्टर रानी भारती से खुद की तुलना करते हुए एक पोस्ट लिखा हैं. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनको भी बचपन में पहलवान बनने के लिए बहुत कुछ सुनना पड़ा था.

गीता फोगाट ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की हैं, जिसमें उनके हाथ में एक कार्ड दिख रहा है, जिसपर लिखा है, सॉरी नहीं सुनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. वो लिखती है, बचपन में मुझे रेसलर बनने के लिए बहुत कुछ सुनना पड़ा. मैं लड़की थी और लड़कों को उन्हीं के खेल में पछाड़ रही थी. एक औरत के लिए मर्दों की दुनिया में अपने लिए जगह बनाना बहुत मुश्किल काम है. पर मैं डरी नहीं.

आगे वो लिखती है, मैंने दुगुनी मेहनत की और जीत हासिल की. क्यों कहते हैं कि औरत ये नहीं कर सकती, वो नहीं कर सकती. कोई रूलबुक थोड़ी ही है. लोगो का काम है कहना, लेकिन तुम्हें पीछे मुड़कर देखने की जरूरी नहीं. पापा की कही ये बात मैंने अपनाई और आगे बढ़ती चली गई.”

Also Read: Anupama की रुपाली गांगुली ने ग्लैमरस लुक से फैंस का धड़काया दिल, इंटरनेट पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की ये फोटो

अपने पोस्ट के अंत में गीता लिखती है, उन्होंने आगे लिखा कि हाल ही मैंने ‘महारानी’ वेब सीरीज देखी और मुझे अपनी जिंदगी की झलक उसमें नजर आई. लोग रानी भारती को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं पर वो सबको मुंहतोड़ जवाब देती है. ऐसे लोगों को मैं बोलना चाहूंगी सुधर जाओ. उनका ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि ‘महारानी’ वेब सीरीज में हुमा कुरैशी, सोहम शाह, विनीत कुमार, अमित सियाल, प्रमोद पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई हैं. 90 के दशक के बिहार के बारे में ये वेब सीरीज है. इसमें हुमा ने रानी भारती का किरदार निभाया है, जो बिहार के मुख्यमंत्री की पत्नी होती है. अचानक उनके पति को गोली लगती है, जिसके बाद रानी मुख्यमंत्री बन जाती है और उनकी राजनीति में इंट्री होती है.

Exit mobile version