26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ChatGPT से कैसे मुकाबला करेगा Google का नया AI टूल Gemini

Meta और OpenAI के ChatGPT से टक्कर लेने के लिए गूगल ने अपने जेमिनी एआई टूल को पेश किया है. गूगल की अगर माने तो यह अन्य AI चैटबोट के मुकाबले कई गुणा बेहतर है. सामने आयी जानकारी के अनुसार Gemini AI टूल टेक्स्ट, इमेज , विडियो और कोड्स को जल्दी प्रोसेस कर ज्यादा एक्यूरेट रिजल्ट देने की क्षमता रखता है.

ChatGPT vs Google Gemini AI: आज के इस मॉडर्न दौर में AI की जरूरत काफी ज्यादा बढ़ गयी है. इसका इस्तेमाल कई तरह की चीजों को करने के लिए किया जाने लगा है. एक तरह से अगर कहा जाए तो AI ने हमारे जीवन को काफी हद तक आसान भी कर दिया है. यह महज एक क्लिक में ही यूजर्स द्वारा कहे गए सभी टास्क पूरा करने की क्षमता रखता है. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि OpenAI ने कुछ ही समय पहले अपने ChatGPT को दुनिया के सामने पेश किया है. लॉन्च होते ही चैटजीपीटी ने दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. इस सर्विस का इस्तेमाल देखते ही देखते पूरी दुनिया के यूजर्स करने लग गए. कुछ ही समय पहले चैटजीपीटी से टक्कर लेने के लिए गूगल ने अपने Bard AI टूल को भी लॉन्च किया था. इस प्रोग्राम में सफलता मिलने के बाद कंपनी ने एक बार फिर ChatGPT से टक्कर लेने के लिए Gemini AI टूल को लॉन्च करने की बात कही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें OpenAI के ChatGPT की तरह ही Gemini एक AI चैटबॉट है.

क्या है Gemini AI?

आपकी जानकारी के लिए बता दें Gemini गूगल का ही एक नया और पावरफुल AI टूल है. यह केवल टेक्स्ट्स को ही नहीं बल्कि फोटोज, वीडियोज और ऑडियो को भी समझने की क्षमता रखता है. एक मल्टीमॉडल मॉडल के रूप में Gemini को मैथ्स, फिजिक्स और अन्य फ़ील्ड्स में कठिन कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में हाई क्वालिटी वाले कोड को समझने और जेनेरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा समय में Google Bard और Google Pixel 8 के साथ इंटीग्रेशन के माध्यम से अवेलेबल है और आने वाले समय में इसे गूगल सर्विसेज के साथ अवेलेबल कराया जाएगा.

Also Read: Gemini 1.0: Google ने पेश किया दुनिया का सबसे पावरफुल AI टूल, ऐसे करेगा आपकी मदद
क्या है Gemini AI?

आपकी जानकारी के लिए बता दें Gemini गूगल का ही एक नया और पावरफुल AI टूल है. यह केवल टेक्स्ट्स को ही नहीं बल्कि फोटोज, वीडियोज और ऑडियो को भी समझने की क्षमता रखता है. एक मल्टीमॉडल मॉडल के रूप में Gemini को मैथ्स, फिजिक्स और अन्य फ़ील्ड्स में कठिन कार्यों को पूरा करने के साथ-साथ विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में हाई क्वालिटी वाले कोड को समझने और जेनेरेट करने में सक्षम बताया जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें मौजूदा समय में Google Bard और Google Pixel 8 के साथ इंटीग्रेशन के माध्यम से अवेलेबल है और आने वाले समय में इसे गूगल सर्विसेज के साथ अवेलेबल कराया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल के Gemini में Bard चैटबोट को मिला कर एक नया पावरफुल AI टूल बनाया है जिसका मकसद OpenAI के चैटजीपीटी 4 और मेटा के Llama-2 को टक्कर देना है.

किसने बनाया Gemini?

आपकी जानकारी के लिए बता दें Gemini को Google और उसके पैरेंट कंपनी Alphabet ने साथ मिलकर बनाया है. कंपनी ने इसे अबतक के सबसे डेवलप्ड AI मॉडल के तौर पर तैयार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो Google DeepMind ने भी Gemini के डेवलपमेंट काफी जरुरी योगदान दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल ने जेमिनी को एक फ्लेक्सिबल मॉडल के रूप में बताया है जो, गूगल के डेटा सेंटर्स से लेकर मोबाइल डिवाइसेज तक काम करने में कैपेबल है. कंपनी Gemini को तीन वर्जन्स में लॉन्च करने वाली है. इनमें Gemini Nano, Gemini Pro, और Gemini Ultra शामिल है.

Also Read: Deepfake Explained: क्या होता है डीपफेक, कैसे बचें इससे और फेक वीडियो की कहां करें शिकायत?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें