20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रितेश देशमुख ने इवेंट में प्रीति जिंटा को किया किस, पत्नी जेनेलिया डिसूजा का बिगड़ा मूड, फिर आगे जो हुआ… देखें Video

genelia dsouza shocking reaction as riteish deshmukh hugs preity zinta in an event hilarious video viral bud : एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh )और जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza )इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल्स में से एक है. दोनों की केमेस्ट्री कमाल की है और फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद करती है. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

Riteish Deshmukh and Genelia Dsouza Video : एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल्स में से एक है. दोनों की केमेस्ट्री कमाल की है और फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद करती है. अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रितेश देशमुख एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को किस करते हुए और गले लगाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा का एक्सप्रेशन देखने लायक है. वो उनकी खबर लेती नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को जेनेलिया ने खुद अपने ट्विटर पर शेयर किया है. लेकिन ट्विस्ट ये है कि यह एक मजाकिया वीडियो है जिसे रितेश और जेनेलिया ने खुद तैयार किया है. उन्होंने इस वीडियो में पुराने क्लिप का इस्तेमाल किया है जो किसी फंक्शन के दौरान का है और तीनों रेड कारपेट पर नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/geneliad/status/1372819337485029382

इस दौरान रितेश, प्रीति जिंटा से मिलते हैं और उन्हें हग करते हैं और उनके हाथों पर किस करते हैं. इस दौरान पास खड़ी जेनेलिया के एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. वो दोनों को देखती हैं और उनके एक्सप्रेशंस से साफ है वो रितेश प्रीति को देखकर बोर हो रही हैं. इसके साथ जेनेलिया ने एक ताजा क्लिप जोड़ दी है जिसमें वो रितेश को धमका रहे हैं और रितेश माफी मांग रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में राम लखन फिल्म का सॉन्ग क्या किया क्या किया बज रहा है.

Also Read: Rana Daggubati ने फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में इनकी मदद से किया था हाथियों संग शूट, शेयर किया एक्सपीरियंस

इस वीडियो को शेयर करते हुए जेनेलिया ने लिखा है, वायरल वीडियो के लिए प्यार, रितेश और सबसे ज्यादा प्यार टिंग टिंग प्रीति के लिए. इस वीडियो को प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ये बहुत मजाकिया है… रितेश और जेनेलिया. आप दोनों को प्यार. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

गौरतलब है कि, रितेश देशमुख और जेनेलिया ने एक साथ 2003 में तुझे मेरी कसम फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इन दोंनों ने साथ मिलकर तुझे मेरी कसम, मस्ती और तेरे नाल लव हो गया में साथ नजर आए थे. जेनेलिया और रितेश ने 2012 में शादी के बंधन में बंधे. उनके दो बेटे हैं, राहिल और रियान. दोनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें