20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine’s Day पर पार्टनर को गिफ्ट करें Apple के लेटेस्ट AirPods, Flipkart पर मिल रहा इतना सस्ता

Apple के पोर्टफोलियो में वर्तमान में तीन एयरपॉड्स (Apple AirPods) मॉडल हैं. ये हैं- AirPods 2nd Generation, AirPods 3rd Generation और AirPods Pro 2nd Generation. हम यहां आपको AirPods 2nd Generation पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में डीटेल से बता रहे हैं.

Valentine’s Day Gift AirPods : वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) पर पार्टनर को देना है गिफ्ट और बजट लिमिटेड है, तो टेंशन न लें. ऐपल (Apple) का नया एयरपॉड्स (AirPods) आप सस्ते में खरीद सकते हैं. कम बजट में एयरपॉड्स सेकेंड जेनरेशन (AirPods 2nd Generation) एक बढ़िया ऑप्शन है. आपके लिए अच्छी बात अब हम बताते हैं. खबर है कि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट सेकेंड जेनरेशन के एयरपॉड्स पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है और यह मौजूदा कीमत से बहुत कम है.

ऐपल के पोर्टफोलियो में वर्तमान में तीन एयरपॉड्स (Apple AirPods) मॉडल हैं. ये हैं- AirPods 2nd Generation, AirPods 3rd Generation और AirPods Pro 2nd Generation. Apple AirPods सबसे आम एक्सेसरीज में शामिल हैं, जिसे ऐपल यूजर्स आमतौर पर फुल ऐपल इकोसिस्टम के तौर पर खरीदते हैं. हम यहां आपको AirPods 2nd Generation पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में डीटेल से बता रहे हैं.

Also Read: Valentine Gift: पार्टनर को गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन, 6000 रुपये से कम खर्च में बन जाएगा काम

Apple AirPods 2nd Generation पर कितना डिस्काउंट है?

Apple AirPods 2nd Generation आमतौर पर लगभग 12,900 रुपये में मिलता है. इस पर 34 प्रतिशत यानी 4,400 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. लिस्टेड डिस्काउंट के बाद ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर AirPods 2nd Generation 8,490 रुपये में मिल रहे हैं. इसके साथ एक और डिस्काउंट मिलता है, जिसे आप अपनी खरीदारी में क्लब कर AirPods 2nd Generation की कीमत को और कम कर सकते हैं.

फ्लैट डिस्काउंट के अलावा, फ्लिपकार्ट से खरीदारी पर बैंक ऑफर के तहत 10 प्रतिशत (अधिकतम 1,500 रुपये तक) डिस्काउंट भी मिल रहा है. Canara Bank से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसके बाद 849 रुपये की छूट के बाद आप AirPods को 7,641 रुपये में खरीद सकते हैं.

Also Read: Valentine Gift: पार्टनर को गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन, 6000 रुपये से कम खर्च में बन जाएगा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें