1000 रुपये से कम में घर ले जाएं OnePlus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन, 108MP कैमरा और 8GB रैम से है लोडेड

OnePlus Nord CE3 Lite Dsicount: अगर आप इस समय अपने लिए OnePlus की कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन, ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में यह स्टोरी आपके लिए ही है. आज हम आपको OnePlus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन पर दिए जा रहे ऑफर्स की जानकारी देने वाले हैं.

By Saurabh Poddar | January 4, 2024 6:35 PM

OnePlus Nord CE3 Lite Dsicount Offers: वनप्लस के स्मार्टफोन्स इंडियन बायर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. इनके स्मार्टफोन्स में आपको कीमत के हिसाब से काफी पावरफुल हार्डवेयर सेटअप और कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें OnePlus के पोर्टफोलियो मे अपने ग्राहको के लिए बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक के स्मार्टफोन्स अवेलेबल हैं. ग्राहक इनमें से अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई सा भी एक स्मार्टफोन चुन सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी OnePlus ब्रैंड को पसंद करते हैं और अपने लिए ज्यादा पैसे खर्च किये बिना वनप्लस की कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में यह स्टोरी आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. बता दें ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर OnePlus Nord CE3 Lite स्मार्टफोन को इस समय काफी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स के साथ लिस्टेड किया गया है. यह ऑफर स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट पर दिया जा रहा है. तो चलिए इस स्मार्टफोन पर दिए जा रहे ऑफर्स के बारे में डीटेल से जान लेते हैं.

OnePlus Nord CE3 Lite Specifications

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें OnePlus के इस स्मार्टफोन में आपको एक बड़ा 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,800 x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है. डिस्प्ले के साथ 680 निट्स की ब्राइटनेस और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है. डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. इसमें Snapdragon 695 5G प्रॉसेसर और 8GB तक रैम के साथ 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है. आप अगर चाहें तो रैम को वर्चुअली 16GB तक बढ़ा सकते है. जानकारी के लिए बता दें यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 13 के साथ आता है और OxygenOS 13 पर काम करता है.

Also Read: 500 रुपये से भी कम कीमत में आपका हो सकता है 108MP कैमरावाला Realme का यह स्मार्टफोन, यहां जानें जरूरी डीटेल
OnePlus Nord CE3 Lite Other Features

वनप्लस के नये फोन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलता है. सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. OnePlus Nord CE 3 Lite के साथ 5,000mAh बैटरी और 67W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS/ A-GPS, GPS और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है.

OnePlus Nord CE3 Lite Price and Offers

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना चुके हैं तो बता दें ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 19,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए लिस्टेड किया गया है. लेकिन दिए जा रहे ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इस स्मार्टफोन को और भी सस्ते कीमत पर खरीद सकेंगे. ऑफर्स की बात करें तो अमेजन पर यह स्मार्टफोन 18,650 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ अवेलेबल कराया गया है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप इस स्मार्टफोन को महज 1,349 रुपये में खरीद सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर की वैल्यू कितनी होगी उसका फैसला आपके पुराने स्मार्टफोन के कंडीशन को देखते हुए लिया जाएगा. केवल यहीं नहीं, अगर आप इस स्मार्टफोन को EMI ऑप्शंस का इस्तेमाल कर खरीदते हैं तो इसे महज 970 रुपये में खरीद सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version