घाटशिला : 11वां लघु फिल्म महोत्सव ‘सिनेविजय 2023’ का समारोहपूर्वक आयोजन

‘क्रिएशंस’ के तत्वावधान में रविवार की शाम घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल परिसर में 11वां लघु फिल्म महोत्सव ‘सिनेविजन-2023’ का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2023 2:29 AM
an image

‘क्रिएशंस’ के तत्वावधान में रविवार की शाम घाटशिला के संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर स्कूल परिसर में 11वां लघु फिल्म महोत्सव ‘सिनेविजन-2023’ का आयोजन हुआ. मौके पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के संस्थापक डॉ संजय गिरि, घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक उपस्थित रहे. लघु फिल्म महोत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलन व अतिथियों को गुलदस्ता देकर किया गया. मौके पर दो स्थानीय लघु फिल्मों के साथ कुल 7 लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया. इसमें हिंदी, बांग्ला, संताली व अंग्रेजी भाषा की फिल्में शामिल रहीं. इन फिल्मों की सराहना हुई.

मौके पर डॉ संजय गिरि ने प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नयी भावनाओं के साथ कुछ नया कर पाते हैं. मौके पर घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि यह प्रयास सराहनीय है. प्रोफेसर मित्रेश्वर ने आयोजन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इसका और अधिक प्रसार की आवश्यकता है. मौके पर केबीसी की नन्ही विजेता श्रेयसी बनर्जी, शिक्षक हिंडोल चटर्जी, श्याम कुमार चौधरी, आरपी सिंह ने अपने विचार रखे.

मौके पर मुख्य रूप से आइसीसी के महाप्रबंधक श्रवण कुमार झा, एसएमएस विद्या मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य निर्मल झुनझुनवाला, बख्शी डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक बलजीत सिंह, कराटेकर गोपाल बनर्जी, इप्टा के शेखर मलिक व ज्योति मलिक, प्रताप अधिकारी, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, अमित सेन, फिल्म निर्देशक शत्रुघ्न सिंह देवराज मुखर्जी लघु फिल्मों के अभिनेता प्रकाश कुमार, शिक्षक सोमनाथ दे, विमल सेनापति, कैरोलिन सोरेन, मनीषा पात्रा, शुभम घोष राय आदि उपस्थित थे. फिल्म कारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम : क्रिसमस पर पर्यटकों से गुलजार रहा बुरुडीह डैम, नौका विहार को लगी कतार

Exit mobile version