14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : पूर्व एसडीओ के फर्जी अकाउंट से ठगी कर रहे अपराधी, चाकुलिया के दर्जनों लोगों को भेजा गया संदेश

घाटशिला के पूर्व एसडीओ सह चाकुलिया नगर पंचायत के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद लाल के नाम फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी की जा रही है. उक्त अकाउंट से पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है.

घाटशिला के पूर्व एसडीओ सह चाकुलिया नगर पंचायत के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद लाल के नाम फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर ठगी की जा रही है. उक्त अकाउंट से पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. इसके बाद मैसेज के माध्यम से ठगी का प्रयास हो रहा है. कई लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं. चाकुलिया के एक युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया. फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद उन्हें मैसेज किया गया कि उनके एक मित्र (जो जमशेदपुर में सीआरपीएफ अधिकारी हैं) का तबादला श्रीनगर हो चुका है. वे अपना फर्नीचर बेचना चाहते हैं. इसके बाद व्हाट्सएप नंबर लेकर फर्नीचर की तस्वीर भेजी. इसकी कीमत 55,000 रुपये बतायी गयी. मैसेज में कहा गया कि 20,000 रुपये एडवांस पेमेंट करने के बाद सीआरपीएफ के वाहन से बिना किसी भाड़े के फर्नीचर घर तक पहुंचा दिया जाएगा. इसके बाद बाकी का पेमेंट करना है. इतने ऊंचे पद पर आसीन पदाधिकारी का मैसेज पाकर लोग अचंभित हो रहे हैं. ऐसा मैसेज चाकुलिया के लगभग दर्जन भर लोगों को मिला है. कई लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर अपनी बातें प्रभात खबर को बतायी.

साइबर थाने में मामला दर्ज करा चुके हैं अरविंद लाल

इस मामले में अरविंद लाल से दूरभाष पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 महीने से ऐसी शिकायत मिल रही है. उन्होंने साइबर थाने में मामला भी दर्ज कराया है. अभी तक ठग पकड़े नहीं जा सके हैं. अरविंद लाल वर्तमान में रांची स्थित सचिवालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

व्हाट्स ऐप पर भेजा जा रहा मैसेज

बताया जा रहा कि ठग मोबाइल नंबर 7848069719 से व्हाट्सएप मैसेज भेज रहे हैं. इसपर सीआरपीएफ की वर्दी पहने एक युवक की तस्वीर लगी है.

Also Read: घाटशिला : 1600 मीटर दौड़ में सूरज विजेता, 300 मीटर में शुभजीत अव्वल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें