घाटशिला : झारखंड स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, मऊभंडार में आदिवासी महोत्सव आज से

झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय आदिवासी महोत्सव शुरू होगा. इसमें झारखंडी संस्कृति की छटा बिखरेगी. 15 नवंबर की शाम पांच बजे मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2023 2:49 PM

झारखंड स्थापना दिवस (15 नवंबर) पर घाटशिला के मऊभंडार ताम्र प्रतिभा फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय आदिवासी महोत्सव शुरू होगा. इसमें झारखंडी संस्कृति की छटा बिखरेगी. 15 नवंबर की शाम पांच बजे मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर एक नृत्य प्रस्तुत होगा. वहीं, 16 नवंबर की शाम पांच बजे मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के वन एवं उपभोक्ता मामले की मंत्री बीरबाहा हांसदा शामिल होंगी. मौके पर दासाय व डांठा नाच होगा. वहीं, सोहराय धमाका आकर्षण का केंद्र रहेगा. बीरबाहा हांसदा संबोधित करेंगी. 17 नवंबर को समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के परिवहन, अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री चंपई सोरेन शामिल होंगे. इस दिन संथाली, मुंडारी, हो, पाता नाच होगा. आदिवासी महोत्सव के आयोजक राष्ट्रीय आदिम सांवता एसोसिएशन (रासा) हैं. इसके संरक्षक विधायक रामदास सोरेन, अध्यक्ष महेंद्र नाथ सोरेन, सचिव पराव हांसदा, कोषाध्यक्ष प्रमोद हांसदा आदि ने तैयारी पूरी कर ली है.

विशिष्ट अतिथि होंगे समीर, संजीव व मंगल, आदिवासी परंपरा के स्टॉल लगेंगे

विधायक समीर महंती, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, देश परगना बैजू मुर्मू, एसडीओ सत्यवीर रजक, एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो, सीचसीएल के महाप्रबंधक, श्याम सुंदर सेट्टी आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. मौके पर तीन दिनों तक कई स्टॉल लगेंगे. इसमें आदिवासी पारंपरिक आभूषणों, पहनावे, घरेलू सामग्री, वाद्य यंत्र, धार्मिक औजार, शिकारी औजार, धार्मिक शास्त्र-किताबें आदि मिलेंगे. आदिवासी फूड आइटम का स्टॉल भी लगेगा.

झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कलाकार बांधेंगे समां

15 से 17 नवंबर तक रोजाना शाम से देर रात तक झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कलाकार रंगारंग कार्यक्रम करेंगे. इसमें भीड़ उमड़ेगी. कार्यक्रम में कलाकार सिंहराय सोरेन, दीगर सोरेन, अजय सोरेन, लोगेन मार्डी, राजेश कुमार मुर्मू, अलिवा मरांडी, रूपाली हांसदा, निर्मला एंड टीम, छोटू लोहार एंड टीम आदि कलाकार भाग लेंगे.

Also Read: जमशेदपुर : सीतारामडेरा चर्च में 17 से 19 नवंबर तक होगा ”आशीष महोत्सव”

Next Article

Exit mobile version