Jharkhand: घाटशिला एसडीओ ने चंदनपुर में आधी रात बालू तस्करों के खिलाफ चलाया अभियान, 16 हाईवा जब्त

चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर में आधी रात घाटशिला एसडीपीओ ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार की मध्य रात्रि घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने बालू के अवैध खनन एवं ढुलाई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया.

By Rahul Kumar | October 17, 2022 9:56 AM
an image

Jharkhand News: चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर में आधी रात घाटशिला एसडीपीओ ने बड़ी कार्रवाई की है. रविवार की मध्य रात्रि घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने बालू के अवैध खनन एवं ढुलाई के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. उन्हें रात के अंधेरे में चंदनपुर बालू घाट से अवैध तरीके से बालू ढुलाई की जानकारी मिली थी. जिसके बाद यह छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चंदनपुर स्थित डाकुई में 16 हाईवा को पकड़ा गया. हालांकि हाईवा में बालू लोड नहीं थी.

क्या है घटनाक्रम

जानकारी के मुताबिक सभी हाईवा बालू लोड करने के लिए ही जा रही थी. पिछले कुछ दिनों से बालू माफियाओं द्वारा चंदनपुर बालू घाट से अवैध तरीके से बालू का खनन एवं उठाव का काम किया जा रहा था. बालू माफियाओं द्वारा चंदनपुर क्षेत्र में डिपो बनाकर बालू स्टॉक भी किया जा रहा है. इस अवैध धंधे में कई सफेदपोशों के भी शामिल होने की जानकारी मिल रही है. डाकुई में बड़ी मात्रा में बालू का खेप पकड़ा गया है. बालू के डिपो में ही 16 हाईवा बालू लोड करने के लिए की तैयारी में थे. तभी घाटशिला एसडीओ ने छापामारी कर हाईवा को पकड़ लिया तथा बालू जब्त कर लिया.

स्टॉक पॉइंट में मिले हैं 20 हजार सीएफटी बालू

इस संबंध में पूछे जाने पर घाटशिला एसडीओ सत्यवीर रजक ने बताया कि चंदनपुर स्थित डाकुई में अवैध तरीके से बालू का स्टॉक पॉइंट बनाया गया है. जहां 20 हजार सीएफटी से भी अधिक मात्रा में बालू इकट्ठा कर रखी गई है. स्टॉक प्वाइंट के समीप ही 16 हाईवा खड़े थे. सभी हाईवा को पकड़कर श्यामसुंदरपुर थाना के हवाले कर दिया गया है.

Exit mobile version