Loading election data...

घाटशिला : आज भी रहेगा चक्रवात का असर, कल से मौसम होगा साफ

दारीसाई क्षेत्र कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक विनोद कुमार ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि मिचौंग तूफान का असर कोल्हान के तीनों जिले पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में सात दिसंबर तक रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 6:19 AM
an image

दारीसाई क्षेत्र कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक विनोद कुमार ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि मिचौंग तूफान का असर कोल्हान के तीनों जिले पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में सात दिसंबर तक रहेगा. आठ दिसंबर से मौसम साफ हो जायेगा. बादल छंट जाएंगे और धूप निकलेगी. इसके बाद ठंड बढ़ेगी. सात दिसंबर की दोपहर से मौसम साफ होने लगेगा. कुछ जगहों पर बादल छाये रह सकते हैं. मंगलवार को दिनभर बादल छाये रहे, वहीं दोपहर से गालूडीह समेत अनुमंडल के सभी जगह झमाझम बारिश रूक-रूक कर होती रही. इससे दिन में ठंड का अहसास हुआ. न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. विनोद कुमार ने कहा कि पक चुके धान की फसल को नुकसान होगा. काटकर खेत या खलिहान में रखा धान ज्यादा बर्बाद होगा. बदले मौसम से सब्जियां और अन्य फसलों पर बुरा प्रभाव डालेगा. मौसम खुलने पर ठंड बढ़ेगी. मौसम खुलने के साथ किसान फसलों में कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं. जिन खेतों में पानी जमा हुआ है, वहां मेढ़ काट कर पानी बहा दें. कई जगह किसान खेत में काटकर रखे धान को बचाने के लिए प्लास्टिक से ढंक दिया है. कई किसान किसी खलिहान तक धान लाकर ढंक कर बचाने के प्रयास में हैं.

Also Read: घाटशिला : महिला शौचालय के दरवाजे पर लग रही मछली दुकान, बदबू से परेशानी

Exit mobile version