25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : सड़क के गड्ढे से अनियंत्रित हुई स्कूटी, यूसिल कर्मी का टूटा पांव

गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क पर सुवर्णरेखा परियोजना का नहर निर्माण करने वाली ठेका कंपनी के लोगों ने सड़क के नीचे से नहर पार करने लिए गड्ढा किया था.

गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य सड़क पर सुवर्णरेखा परियोजना का नहर निर्माण करने वाली ठेका कंपनी के लोगों ने सड़क के नीचे से नहर पार करने लिए गड्ढा किया था. नहर को पार कर फिर मिट्टी भरी गयी थी. पर मिचौंग चक्रवात के दौरान मिट्टी धंस गयी. इससे यहां सड़क पर गड्ढा बन गया है. शुक्रवार शाम को बाघुड़िया निवासी वीरबल सोरेन (55) जो यूसिल कंपनी में कार्यरत हैं और जादूगोड़ा क्वार्टर में रहते हैं. वे अपने पैतृक गांव बाघुड़िया स्कूटी से जा रहे थे. इस दौरान सड़क पर बने गड्ढे में जा गिरे. जिससे अनियंत्रित होकर वे गिरे और उनका पांव टूट गया. सूचना पाकर परिजन पहुंचे और इलाज के घाटशिला ले गये. जहां वे इलाजरत हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इस पूर्व भी इसी गड्ढे में गिरने से तीन बाइक सवार घायल हो चुके हैं. ठेकेदार ने यहां सावधानी का कोई बोर्ड या फीता तक नहीं बांधा है. इससे ग्रामीणों में ठेकेदार के प्रति आक्रोश है. ग्रामीणों ने जल्द सड़क पर बने गड्ढे को भरने की मांग की है.

Also Read: घाटशिला : छह माह पहले हाथी ने घर तोड़ा, खुले आकाश के नीचे रह रहा परिवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें