Ghaziabad News: एक लाख के इनामी ‘कल्लू’ की मदद करने वाला विधायक का करीबी गिरफ्तार, यह है पूरा मामला

Ghaziabad News: धनुष पहले जैनेंद्र की हत्या मामले में मुकदमे का वादी था. समय के साथ उसकी पवन उर्फ कल्लू से नजदीकी बढ़ी. उसकी वजह से पवन के तीसरे भाई ने उससे समझौता कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2022 10:23 PM
an image

Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक लाख रुपये के इनामी पवन उर्फ कल्लू की मदद करने के आरोप में धनुष गुर्जर को गिरफ्तार किया है. धनुष गुर्जर लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर का करीबी माना जाता है. कल्लू पर अपने भाइयों की हत्या का आरोप है. उस पर मुकदमी भी चल रही है. फिलहाल, वह फरार चल रहा है.

सलाम होटल के मालिक के वाहन पर की गई फायरिंग

गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार के मुताबिक, सलाम होटल के मालिक के वाहन पर 30 अक्टूबर को फायरिंग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें शामिल दो आरोपी होटल के बाहर फायरिंग करते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे.

Also Read: Ghaziabad News: गाजियाबाद पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चार करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पवन उर्फ कल्लू कौन है?

पवन उर्फ कल्लू लोनी के सिरौली गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि उसके पिता ने दो शादियां की थी. पवन पहली पत्नी की संतान है. जबकि दूसरी पत्नी से तीन संतान हैं. पवन के भाई जैनेंद्र और सुरेंद्र ने प्रापर्टी में उसका हिस्सा नहीं दिया, जिसकी वजह से उसने जैनेद्र की हत्या कर दी. बाद में इस मामले में गवान बने सुरेंद्र की भी उसने 6 महीने के अंदर हत्या कर दी. हत्या के बाद से पवन फरार चल रहा है.

Also Read: Ghaziabad News: 40 लाख लूटकांड में शामिल 7 आरोपी गिरफ्तार, 26 लाख रुपए रिकवर, तीन आरोपी फरार
धनुष की वजह से हुआ समझौता

धनुष पहले जैनेंद्र की हत्या मामले में मुकदमे का वादी था. समय के साथ उसकी पवन से नजदीकी बढ़ी. उसकी वजह से पवन के तीसरे भाई ने उससे समझौता कर लिया.

Posted By: Achyut Kumar

Exit mobile version