गाजीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस वारदात को तब अंजाम दिया गया, जब युवक अपनी बाइक से दूध बेचने निकला था. बदमाशों ने युवक को बीच सड़क पर लकड़ी के पटरे से पीटा, जिससे मौके पर ही की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंचे युवक के परिजनों और गांव वालों ने प्रदर्शन किया है. सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी गौरव कुमार ने प्रदर्शनकारियों किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: गोरखपुर: अपने महावत को भी नहीं पहचान रहा हाथी, कुछ महीने पहले कलश यात्रा में तीन लोगों को उतारा था मौत के घाट
दरअसल, करंडा थाना क्षेत्र के गांव बक्सा निवासी सिंहासन यादव (47) दूध बेचने का काम करते थे. गुरुवार के दिन प्रतिदिन की भांति दूध और खोआ लेकर गाज़ीपुर शहर की तरफ बिक्री के लिए आ रहे थे. इसी दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज आदर्श गांव में स्थित फर्नीचर की दुकान के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया. सड़क पर गिरे सिंहासन के ऊपर बाइक सवार बदमाशों ने लकड़ी के पटरे से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. सिर में लगी गम्भीर चोट की वजह से सिंहासन की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक हत्या के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. मृतक सिंहासन यादव का गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है. एक दिन पहले भी खेत में पाइप से पानी ले जाने को लेकर विवाद हुआ था. इसके पहले भी दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को वहीं रखकर प्रदर्शन करने लगे. उनकी मांग हैं कि नामजद हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए. वहीं, सूचना पर सीओ सिटी गौरव कुमार भी पहुंच गए हैं और प्रदर्शनकारियों किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. परिजनों ने कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. तहरीर के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: लखनऊ में कोलकाता के कारीगर ने शुरू की थी दुर्गा पंडाल लगाने की परंपरा, बनाई थी माता की पहली मूर्ति