![Photos: मुंबई के इन सड़कों पर रात में घूमते हैं भूत-प्रेत, न हो यकीन तो देखें फोटो 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/7535ced9-84bd-48df-a263-35564df29602/_____1_.jpg)
Haunted Places in Mumbai: भूत प्रेत को लेकर आज भी हमारे समाज में कई तरह की धारणाएं हैं. वहीं पैरानॉर्मल एक्सपर्ट्स की माने तो हम सब के बीच बुरी आत्माएं रहती हैं. जिन लोगों की मौत आकस्मिक होती है, उनकी आत्माएं भटकती रहती हैं. अक्सर देखा गया है आत्माएं उन लोगों को शिकार बनाती हैं, जो उनसे डरते हैं. आज हम आपको मुंबई में मौजूद उन भूतिया जगहों के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.
![Photos: मुंबई के इन सड़कों पर रात में घूमते हैं भूत-प्रेत, न हो यकीन तो देखें फोटो 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/30f12770-d5e9-41af-b207-3dbaefd968f4/_______1_.jpg)
पवन हंस क्वार्टर
मुंबई में स्थित पवन हंस क्वार्ट सबसे भूतिया है. यहां के लोगों का कहना है कि इस जगह पर एक लड़की आग में जलकर मौत हो गई थी. जिसकी आत्मा रात को यहां की सड़कों पर चिल्लाती हुई भागती हुई नजर आती है. उसकी आत्मा तब से यही भटक रही है. जो भी लोग यहां से गुजरते हैं उन्हें वह पकड़ लेती है. स्थानीय लोगों की माने तो रात होने के बाद वे लोग कोशिश करते हैं कि पवन हंस क्वार्टर से होकर न जाएं. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है.
![Photos: मुंबई के इन सड़कों पर रात में घूमते हैं भूत-प्रेत, न हो यकीन तो देखें फोटो 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/75f402e1-a808-4a52-8b6d-2294bdddcb7e/_______1_.jpg)
होटल ताज पैलेस
मुंबई में स्थित होटल ताज पैलेस की कहानी बहुत ही डरावनी है. कहा जाता है कि इस होटेल को फ्रेंच आर्किटेक्ट डब्लू ए चैंबर्स ने डिजाइन किया था. जब वह इंग्लैंड ट्रिप से लौटे तो हैरान रह गए कि होटल वैसा नहीं बना था जैसा वह चाहते थे. इसके बाद उन्होंने होटल के पांचवें फ्लोर से कूदकर जान दे दी. कहते हैं आज भी यहां उनकी आत्मा भटकती है. हालांकि इसके बारे में कोई प्रमाणिक जानकारी नहीं है. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि रात 12 बजे के बाद यहां से गुजरने पर एक आत्मा दिखाई देती है. जो कई लोगों को पकड़ भी चुकी है.
Also Read: World Post Day 2023: ये हैं दुनिया का पहला तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस, आपने देखा क्या?![Photos: मुंबई के इन सड़कों पर रात में घूमते हैं भूत-प्रेत, न हो यकीन तो देखें फोटो 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/74d96f3c-da7a-4257-ac10-5eef5f6253c2/____1_.jpg)
मुकेश मिल्स
मुंबई एक व्यस्त और अनुशासित शहर है जो दिन-रात चलती है. यहां अनेक संगठनों, उद्योगों, वित्तीय संस्थानों, फिल्म इंडस्ट्री, और व्यापारिक सेंटर हैं. इतना ही नहीं यहां विभिन्न पर्यटन स्थल हैं, जिनमें गेटवे ऑफ इंडिया, जुहू चौपाटी, वाजा ताज होटल, हाजी अली दरगाह, फिल्मसिटी, और नरीमन प्वाइंट जैसे प्रमुख आकर्षण हैं. लेकिन मुंबई में एक ऐसी जगह है जहां रात होने के बाद भूत सड़कों पर दिखाई दे हैं. वह जगह है कोलाबा में समुद्र के पास मुकेश मिल्स. जी हां मुकेश मिल्स काफी काफी पॉपुलर है. यहां पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. इस दौरान एक्टरों को मुकेश मिल्स में भूत होने का एहसास हुआ.
Also Read: कानपुर के इस एरिया में मात्र 10 रुपये से शुरू होते हैं सस्ते कपड़े, ये हैं लोकेशन![Photos: मुंबई के इन सड़कों पर रात में घूमते हैं भूत-प्रेत, न हो यकीन तो देखें फोटो 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/26b642bb-c898-4e44-9476-a466a638566b/___1_.jpg)
संजय गांधी नेशनल पार्क
मुंबई में हॉन्टेड लिस्ट में संजय गांधी नेशनल पार्क भी शामिल है. यह पार्क सबसे भूतिया माना गया है. कहा जाता है कि शाम के समय इस पार्क में लोग जाने से डरते हैं. इतना ही नहीं पार्क के अंदर छोटी झोपड़ियों में रहने वाले लोग अपने घर से बाहर निकलने से डरते हैं.
![Photos: मुंबई के इन सड़कों पर रात में घूमते हैं भूत-प्रेत, न हो यकीन तो देखें फोटो 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-10/c866043a-86b5-4ba3-ba77-7a68dd021570/Haunted_Places_in_Mumbai__1_.jpg)
डिसूजा चॉल
मायानगरी में कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें लोग भूतिया माना गया है. मुंबई की सबसे डरावनी जगहों में से एक माहिम में स्थित डिसूजा चॉल. इस चॉल की कहानी बहुत ही डरावनी है. कहा जाता है कि यहां रहने वाले एक परिवार की सदस्य की मौत हो गई थी. जिसकी आत्मा चॉल के आसपास आज भी भटकती हैं. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि यहां पर रात के समय में सड़कों पर भूत टहलते हैं.
Also Read: World Cup 2023: आज हैदराबाद में भिड़ेगी न्यूजीलैंड-नीदरलैंड की टीम, मैच के बाद घूमने जाएं इन फेमस जगहों पर