गिरडीह : चार घरों से जेवर, कपड़ा, बर्तन सहित लाखों की चोरी, गावां में रूकने का नाम नहीं ले रहा है चोरों का आतंक
गावां प्रखंड में चोरी की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक के बाद एक अलग-अलग पंचायतों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है.
गावां प्रखंड में चोरी की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एक के बाद एक अलग-अलग पंचायतों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. पिछले एक माह में एक दर्जन से अधिक घर, दुकान और खेत में चोरी की घटना हुई है. लेकिन, पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है. शनिवार की रात गावां थाना क्षेत्र के जिबड़ी गांव में चार बंद घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी हो गयी. जिबड़ी गांव निवासी विजय यादव के घर से चोरों ने बेटी की गौना के लिए रखे जेवरात, कपड़ा, बर्तन, नकद राशि सहित तीन लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. विजय यादव ने बताया कि परिवार के सभी लोग घर में जानवर बांधकर रात में सोने के लिए बगल के नये घर में चले गये. सुबह जब उठकर जानवर खोलने के लिए गया तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है, वहीं बक्सा में बेटी की गौना के लिए रखा सारा सामान गायब है. उसने इसकी सूचना सूचना गांव वालों व पुलिस को दी. चोरों ने जीतन महतो, शंकर वर्मा एवं रविंद्र लाल के घर से भी ताला तोड़कर बर्तन, कपड़ा, सोना-चांदी आदि पर हाथ साफ कर लिया. चोर एक बकरी में अपने साथ ले गये. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी परिवार से मामले की जानकारी लेकर जांच में जुट गयी. सूचना पर पंसस उमेश साव गांव पहुंचे और पुलिस से शीघ्र ही मामले का उद्भेदन की मांग की. कहा कि जिन घरों में चोरी की घटना हुई है, वह सभी लोग मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. अपनी बेटी की गौना के लिए दिन-रात मेहनत कर सामान खरीदा था, उन्हें काफी नुकसान हुआ है.
उद्भेदन नहीं होन पर होगा आंदोलन : माले
चोरी की घटना के सूचना पर माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव और इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव अशोक मिस्त्री भुक्तभोगी परिवार से मिले और पुलिस जल्द मामले के उद्भेदन की मांग की. कहा कि हाल के दिनों में गावां प्रखंड में चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. पुलिस चोरों को पकड़ने फेल साबित हो रही है. इससे चोरों का मनोबल बढ़ गया है. अब तो खेत से मोटर पंप आदि की भी चोरी हो रही है. लोग रतजगा कर रहे हैं. पुलिस ठोस पहल करे, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा.
Also Read: गिरिडीह : पुलिस ने छह साइबर आरोपियों को किया गिरफ्तार