// // गिरिडीह : पचंबा के तिलैयाटांड़ में कुआं से शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

गिरिडीह : पचंबा के तिलैयाटांड़ में कुआं से शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

गिरिडीह जिले में जंगल के बीच स्थित एक कुआं से शव बरामद हुआ है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. पचंबा थाने की पुलिस जांच में जुटी है.

By Mithilesh Jha | April 9, 2024 10:52 AM

गिरिडीह, मृणाल कुमार : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ के जंगल में मंगलवार की सुबह कुआं से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

गिरिडीह के जंगल में है कुआं, जिसमें मिला शव

जंगल में स्थित कुआं से शव मिलने की सूचना के बाद शव को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, घटना कि जानकारी मिलने के बाद पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुआं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

शव मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस. प्रभात खबर

जंगल में गए थे ग्रामीण, दुर्गंध आने की वजह से कुआं में झांका

बताया गया है कि मंगलवार की सुबह तिलैयाटांड़ के ग्रामीण जंगल की ओर गए हुए थे. इसी दौरान जंगल में स्थित एक कुआं से काफी दुर्गंध आने पर लोगों ने कुआं में झांका. उन्होंने देखा कि कुआं के पानी के ऊपर एक शव है. जैसे ही इसकी सूचना मिली, लोगों की भीड़ जुटने लगी.

Also Read : गिरिडीह में कुआं से बरामद हुआ युवती का शव, कई दिनों से थी लापता, पुलिस जांच में जुटी

कुआं में शव मिलने की सूचना मिलते ही जंगल में पहुंची ग्रामीणों की भीड़. प्रभात खबर

तीन-चार दिन पुराना लग रहा है शव : गिरिडीह पुलिस

इधर, घटना को लेकर पचंबा थाना पुलिस ने बताया कि शव तीन-चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. शव से काफी दुर्गंध आ रहा है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतका का चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है. पुलिस ने बताया कि यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

Also Read : एक सप्ताह से लापता युवती का शव घर के बगल के कुआं से मिला

Next Article

Exit mobile version